Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

हार्दिक को रिहा करो, वरना जेल भरो आंदोलन : पनसे

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल को गुजरात में शनिवार सुबह हिरासत में लिए जाने के चंद घंटों बाद उनकी पटेल नवनिर्माण सेना (पनसे) ने चेतावनी दी कि पुलिस उनके नेता को शाम तक रिहा करे या देशव्यापी ‘जेल भरो’ आंदोलन का सामना करे।

पनसे के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार ने कहा, “अगर हार्दिक पटेल को आज (शनिवार) शाम तक रिहा नहीं किया गया तो हम देशभर में जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे। इसके लिए नरेंद्र मोदी सरकार और गुजरात सरकार जिम्मेदार होगी।” उन्होंने कहा, “गुजरात सरकार और केंद्र सरकार मिलकर देश में आपातकाल जैसे हालात पैदा कर रही हैं। इन्होंने इंटरनेट सहित संपर्क साधने के सभी साधन बंद कर दिए हैं और यहां तक कि हमारे नेताओं के फोन टैप किए जा रहे हैं। यह पूरी तरह गैरकानूनी और भारतीय संविधान के खिलाफ है।”

कटियार ने कहा, “सरकार की तानाशाही देश को रसातल में ले जाएगी। हम शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकाल रहे हैं, रैली और प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार इसकी भी इजाजत नहीं दे रही है। लग रहा है, जैसे हम सीरिया में रह रहे हों, भारत में नहीं।” उन्होंने गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल से अनुरोध किया, “हार्दिक पटेल को तुरंत रिहा करवाएं, हमें शांतिपूर्ण जुलूस निकालने की अनुमति दें और आरक्षण की हमारी मांग स्वीकार करें।”

कटियार ने मुख्यमंत्री को चेतावनी दी, “और अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं, हम 27 करोड़ लोग देशभर में प्रदर्शन करेंगे।” हार्दिक पटेल को शनिवार सुबह सूरत में उस वक्त उनके 50 समर्थकों के साथ हिरासत में ले लिया गया, जब वह ‘एकता रैली’ शुरू करने जा रहे थे। पुलिस ने इस रैली को ‘अनधिकृत’ बताया। पटेल समुदाय को जाति आधारित आरक्षण देने की मांग को लेकर आंदोलन की अगुवाई पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) कर रही है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending