Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

हार के लिए धौनी ने बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया

Published

on

Loading

पर्थ| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने शुक्रवार को त्रिकोणीय श्रृंखला के अहम मुकाबले में इंग्लैंड से मिली हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ा। इंग्लैंड तीन विकेट से मिली इस जीत से साथ ही श्रृंखला के फाइनल में पहुंच गया जहां वह रविवार को आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। एक समय भारतीय गेंदबाजों ने 66 रनों पर पांच विकेट झटक लिए थे लेकिन इसके बाद इंग्लिश बल्लेबाजों ने पासा पलट दिया।

मैच के बाद धौनी ने कहा, “जब हमने बल्लेबाजी शुरू की तो हमें लगा कि नए गेंद के सामने यह अच्छी शुरुआत है। अच्छी गेंदबाजी और हमारे बल्लेबाजों के खराब शॉट चयन के कारण हम कम रन बना सके। अगर हमारे पास 40-50 रन और होते तो बेहतर होता।”

गौरतलब है कि टॉस हारने के बाद भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.1 ओवर में केवल 200 रन बनाकर आउट हो गया। सलामी बल्लेबाजी अंजिक्य रहाणे ने 101 गेंदो में सर्वाधिक 73 रन बनाए। रहाण ने धवन के साथ पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की लेकिन धवन के आउट होते ही भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई।

धौैनी के अनुसार, “मुझे नहीं लगता कि पिच ने इंग्लिश गेंदबाजों की मदद की हालांकि उन्होंने मौजूदा हालात का जरूर बेहतर फायदा उठाया।” धौनी ने दो बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को अंतिम-11 में शामिल किए जाने के फैसला का भी बचाव किया और कहा कि दोनों गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी करने की क्षमता भी रखते हैं।

धौनी के अनुसार, “दो स्पिन गेंदबाजों का साथ हमारे लिए अच्छा है क्योंकि रविचंद्रन अश्विन और जडेजा सहित अक्षर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। वहीं, तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर को शामिल किए जाने पर हमारे बल्लेबाजी कमजोर होती है।”

त्रिकोणीय श्रृंखला में बिना किसी जीत के टूर्नामेंट से बाहर होने वाली भारतीय टीम के विश्व कप की तैयारियों पर धौनी ने कहा कि उनकी टीम 15 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अपने पहले मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है। बकौल धौनी, “हम विश्व कप में पाकिस्तान के साथ होने वाले पहले मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस बीच हमें कुछ समय भी मिलेगा और हम तरोताजा होकर विश्व कप में उतरेंगे।”

खेल-कूद

विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने 16 साल के करियर में विराट इतने आगे निकल गए हैं कि उनके रिकार्ड्स को तोड़ना लगभग नामुमकिन सा लगता है। आज विराट के जन्मदिन के मौके पर हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो आपने शायद पहले कभी नहीं सुनी होगी। आज हम आपको बताएंगे कि मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को डराने वाले विराट किससे डरा करते थे।

आपको जानकर हैरानी होगी कि मैदान पर रिकॉर्ड्स के अंबार लगाने वाले विराट कोहली ने केवल 12वीं तक की ही पढ़ाई की है। क्रिकेट के प्रति दीवानगी के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। विराट ने दिल्ली की ‘विशाल भारती पब्लिक स्कूल’ से पढ़ाई की है। स्कूल की वेबसाइट में भी एल्युमनाई में कोहली का जिक्र है और उनकी तस्वीरें भी लगा रखी है।

दिल्ली के जानेमाने स्कूल में से एक इस स्कूल को कई अवार्ड मिल चुके हैं। विराट का फेवरेट सब्जेक्ट हिस्ट्री था। विराट हमेशा से ही अतीत की बातें सीखने के लिए उत्सुक रहते थे। मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट था जिसके बारे में सुनकर विराट के पसीने छूट जाते थे। कहा जाता है कि एक बार विराट को मैथ्स में 100 में केवल 3 ही मार्क्स मिले थे।

विराट कोहली की ही कप्तानी में भारतीय टीम ने 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीती थी। यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपना पहला इंटरनेशनल मैच 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

 

Continue Reading

Trending