Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

हिंदी, तमिल, तेलुगू में रिलीज होगी ‘कमांडो-2’

Published

on

Loading

हिंदी, तमिल, तेलुगू में रिलीज होगी 'कमांडो-2'

मुंबई | अभिनेता विद्युत जामवाल की मारधाड़ से भरपूर फिल्म ‘कमांडो-2’ तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं ने यह घोषणा की है। यह फिल्म ‘कमांडो : अ वन मैन आर्मी’ का सीक्वल है। इसमें अदा शर्मा भी हैं।

फिल्म के निर्माता विपुल शाह ने कहा, “सभी बड़े धमाकेदार एक्श्न फिल्म तमिल व तेलुगू में डब हो रहे हैं, क्योंकि दर्शक ऐसी फिल्में पसंद करते हैं। ‘कमांडो-2’ उतनी ही बड़ी फिल्म है, जितने बड़े एक्शन दृश्य विद्युत ने किए हैं। वह एक चैंपियन हैं। अदा शर्मा की तेलुगू फिल्म ‘क्षणम’ खूब चली थी, इसलिए उनके प्रशंसक भी उन्हें एक्शन दृश्यों में देखना पसंद करेंगे।”

‘कमांडो-2’ सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ रिलायंस एंटरटेनमेंट और जयंतीलाल गडा (पेन) पेशकश है।

देवेन भोजानी निर्देशित ‘कमांडो-2’ तीन मार्च को रिलीज होगी।

मनोरंजन

मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन

Published

on

Loading

मुंबई। मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया। हेलेना ल्यूक अमेरिका में रहती थीं। कहा जा रहा है कि बीते दिन यानी रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर डांसर और अभिनेत्री कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर शेयर की। हेलेना ल्यूक, अमिताभ बच्चन की साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘मर्द’ में अहम रोल निभाते नजर आई थीं।

चार महीने में ही हो गया था तलाक

सारिका से ब्रेकअप के बाद मिथुन को हेलेना से प्यार हो गया था, जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना की शादी साल 1979 में हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन दोनों की शादी में बुरा मोड़ आया और दोनों इस रिश्ते में लंबा सफर नहीं तय कर सके। शादी के चार महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया और दोनों अलग हो गए। लंबे वक्त से हेलेना ल्यूक विदेश में ही रहती थीं। हेलेना से तलाक के बाद मिथुन ने योगिता बाली से शादी की थी।

 

Continue Reading

Trending