Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

हिमाचल के पीएसयू को 3 हजार करोड़ रुपये का घाटा

Published

on

Loading

शिमला| हिमाचल प्रदेश में 11 सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (पीएसयू) को 31 मार्च 2014 तक कुल 3,021.04 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। यह बात गुरुवार को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कही। चालू बजट सत्र में एक लिखित जवाब में बताया गया कि 22 में से 11 पीएसयू घाटे में हैं।

इन कंपनियों में से हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड को सर्वाधिक 1,813.23 करोड़ रुपये का घाटा हो चुका है।

हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम को 847.66 करोड़ रुपये का घाटा हो चुका है।हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम को 23.34 करोड़ रुपये का घाटा हो चुका है।हिमाचल प्रदेश बागवानी उत्पाद विपणन एवं प्रसंस्करण निगम (एचपीएमसी) को अब तक 70.42 करोड़ रुपये का घाटा हो चुका है। राज्य वन निगम और राज्य के हस्तकरघा एवं हस्तशिल्प निगम को क्रमश: 48.65 करोड़ रुपये और 17.55 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। राज्य के विधानसभा में 31 मार्च को 2015-16 का बजट तथा संबंधित विनियोग विधेयक पारित हुआ है।

पंजाब

सरकारी स्कूलों में JEE और NEET की तैयारी करवाएगी पंजाब सरकार

Published

on

Loading

चंडीगढ़। पंजाब के सरकारी स्कूलों में जेईई मेन्स और नीट पेपर की तैयारियां करवाई जाएगी। आज से नीट पेपर के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने पिछले हफ्ते से जेईई मेन्स के लिए कोचिंग शुरू कर दी है। स्कूलों में आज से नीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं।

मान सरकार ने इसके लिए आईआईटी कानपुर की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर तैयार किया है। यह योजना शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता साहित्य ऐप से जुड़ी है। नीट परीक्षा के लिए 20 नवंबर से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स की कक्षाएं शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक लगेंगी।

शिक्षा विभाग के नए योजना के अनुसार स्टूडेंट्स को सरकारी स्कूलों में जेईई और नीट पेपर की तैयारी कराई जाएगी। यह कोर्स डेढ़ से चार महीने तक का होगा। इसमें बच्चों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स समेत सभी सब्जेक्ट्स को शामिल किया जाएगा।

 

Continue Reading

Trending