Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

हिमाचल में बर्फ नहीं, धूप लुभा रही पर्यटकों को

Published

on

Loading

शिमला/मनाली| हिमाचल प्रदेश में इन दिनों सैलानियों की बड़ी तादाद है, जो यहां बर्फीली वादियों से अधिक सुनहरी धूप का मजा ले रहे हैं।

उत्तर भारत में जहां शीतलहर और घने कोहरे के कारण लोग घरों में दुबके हैं और आने वाले नए साल के स्वागत में जश्न नहीं मना पा रहे हैं, उन्हें हिमाचल की वादियां आकर्षित कर रही हैं, जहां दिनभर सुनहरी धूप खिली होती है।

होटल व्यवसायियों ने कहा कि यहां दिनभर खिली धूप निकलती है, जो कि मैदानी इलाकों से आने वाले पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। उनका अनुमान है कि नए साल पर यहां पर्यटकों की संख्या 50,000 का आंकड़ा पार कर लेगी।

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग कॉर्पोरेशन (एचपीटीडीसी) के महाप्रबंधक योगेश बहल ने आईएएनएस को बताया, “घने कोहरे के कारण धूप न निकलने से मैदानी इलाके के निवासी पहाड़ी इलाके में निकली धूप को देख कर इस तरफ आकर्षित हो रहे हैं।”

शिमला के मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि लोकप्रिय पर्यटन स्थल शिमला, कसौली, नरकंडा, धर्मशाला, पालमपुर, मनाली, चंबा और डलहौजी में एक सप्ताह से धूप निकली हुई है और यह मौसम दो जनवरी तक बना रहेगा।

उन्होंने कहा कि मैदानी इलाकों की अपेक्षा पहाड़ी इलाकों में मौसम खुशनुमा है, लेकिन रात के समय शिमला, नरकंडा, कसौली, मनाली, डलहौजी और चंबा में तापमान कम रहता है।

क्लार्क्‍स होटल के महाप्रबंधक डी.पी.भाटिया ने कहा, “जो पर्यटक बर्फ का मजा लेना चाहते हैं, हम उन्हें कुफरी और नरकंडा जाने की सलाह दे हैं।”

सेब के बगानों के लिए मशहूर नरकंडा, शिमला से करीब 65 किलोमीटर दूर है। यहां खूब बर्फ जमी है और लोग स्कीइंग का मजा ले रहे हैं।

शिमला से करीब 250 किलोमीटर दूर मनाली में भी खूब पर्यटक पहुंच रहे हैं। मनाली के ट्रेवल एजेंट एम.सी.ठाकुर ने आईएएनएस को फोन पर बताया, “मौजूदा समय में पर्यटकों की आवक इस बात के संकेत हैं कि अगले साल की शुरुआत से पहले होटल एकबार फिर भर जाएंगे।”

मनाली के नजदीक गुलाबा और सोलंगा ढलान में अभी भी अच्छा हिमपात हो रहा है और लोग स्कीइंग, राइड और स्नो स्कूटर का मजा लेने के लिए उस तरफ जा रहे हैं।

ट्रैवल एजेंसियों के मुताबिक, पर्यटकों के बीच इस वक्त शिमला, नरकंडा, कसौली, सांगला, मनाली, धर्मशाला, पालमपुर और डलहौजी काफी चर्चित है।

बहल ने कहा कि शिमला और इसके नजदीकी इलाके में होटल पूरी तरह से भर गए हैं।

उन्होंने कहा, “हालांकि, मनाली में सिर्फ 60-70 फीसदी होटल ही भरे हैं, जबकि हम साल के अंतिम दिन इसके 100 फीसदी भर जाने की उम्मीद कर रहे हैं।”

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending