Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

हिमाचल में सड़क हादसा, 6 की मौत

Published

on

Loading

शिमला| हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में शुक्रवार को यात्रियों से भरी एक निजी बस सड़क से फिसल कर घाटी में गिर गई, जिससे छह यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 18 घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस राजधानी से 125 किलोमीटर दूर अनी तहसील के डलाश के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हुई।

घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों तथा घायलों में अधिकांश स्थानीय निवासी हैं।

अधिकारी ने बताया कि घटना में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कुछ यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं।

इस दुर्घटना में बचने वालों का कहना है कि बस के चालक ने एक मोड़ पर वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण हादसा हुआ।

स्थानीय लोगों ने अधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले राहत अभियान शुरू कर दिया है।


प्रादेशिक

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का एक दिन में दो बार हेलीकॉप्टर किया गया चेक, हुए नाराज

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे एक दिन में दो बार हेलीकॉप्टर चेकिंग से खासे खफा हो गए। मंगलवार को वह चुनावी रैली के लिए सोलापुर में थे, जहां चुनाव आयोग के अधिकारियों ने एक दिन में दो बार उनके हेलीकॉप्टर की तलाशी ले ली। इस बात से नाराज होकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘पीएम मोदी भी तो सोलापुर में थे, उनके हेलीकॉप्टर को तो चेक नहीं किया गया।’ उन्होंने कहा कि उड़ीसा में जब पीएम के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई थी तो एक शख्स को सस्पेंड कर दिया गया था।

दरअसल, चुनाव आयोग के ऑफिसर ने उद्धव ठाकरे के हेलिकॉप्टर की जांच की थी, जिसके बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भड़क गए थे। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने यवतमाल जिले के वानी हेलीपैड पर उद्धव ठाकरे के बैग की जांच करने की मांग की थी। इसके बाद उद्धव नाराज हो गए और उन्होंने कर्मचारियों से सवाल करते हुए वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया था।

जांच अधिकारी पर भड़के उद्धव ठाकरे

वीडियो में वह जांच अधिकारी पर नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। उद्धव सीधे तरीके से जांच कराने से मना नहीं किया, लेकिन उन्होंने अधिकारी से कहा कि इससे पहले कितने नेताओं के बैग चेक किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी को पीएम मोदी और अमित शाह का बैग भी चेक करना होगा और इसका वीडियो भी शेयर करना होगा।

Continue Reading

Trending