अन्तर्राष्ट्रीय
क्लिंटन खेमे ने विस्कॉन्सिन में फिर से मतगणना का समर्थन किया
वाशिंगटन, राष्ट्रपति पद की डेमोकेट्रिक प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन ने शनिवार को कहा कि वह विस्कॉन्सिन में हुए मतदान की फिर से गणना का समर्थन करेंगी। विस्कॉन्सिन में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जीत हासिल हुई थी। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, हिलेरी के प्रचार अभियान के सलाहकार मार्क एरिक एलियास ने एक बयान में कहा, “किसी भी राज्य के नतीजे को बदल पाने या न पाने की क्षमता के बावजूद, हमें लगता है कि सैद्धांतिक रूप से यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि किसी भी पुनर्गणना में हमारे खेमे का कानूनी प्रतिनिधित्व हो।”
वहीं, ट्रंप ने ग्रीन पार्टी के जिल स्टीन के नेतृत्व में उठाए जा रहे इस कदम को ‘धांधली’ बताया है।
विस्कॉन्सिन के निर्वाचन अधिकारियों को शुक्रवार को स्टीन की ओर से एक अर्जी मिली थी, जिन्हें राज्य में हुए मतदान की पुनर्गणना के लिए एक प्रतिशत से अधिक अमेरिकी पॉपुलर वोट मिले थे।
स्टीन के प्रचार खेमे ने कहा है कि वे विस्कॉन्सिन, मिशिगन और पेन्सिल्वेनिया में पुनर्गणना के लिए पचास लाख डॉलर दान में जुटा चुके हैं।
वहीं, ट्रंप ने पुनर्गणना को लेकर स्टीन पर करारा प्रहार किया।
ट्रंप ने इस मुद्दे पर कहा, “लोगों ने अपना मत दे दिया है और चुनाव खत्म हो चुका है। हमें इस नतीजे को स्वीकार करना चाहिए और भविष्य के बारे में सोचना चाहिए। यह पुनर्गणना जिल स्टीन के लिए केवल अपने खजाने भरने का एक तरीका है, जिसमें से अधिकांश का वह इस पुनर्गणना के लिए कभी प्रयोग नहीं करेंगी।”
अन्तर्राष्ट्रीय
सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष से दी दिवाली की शुभकामनाएं
नई दिल्ली। सुनीता विलियम्स इस बार अंतरिक्ष में दीपावली मनाएंगी। उन्होेंने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से एक वीडियो मैसेज शेयर किया है जिसमें उन्होंने धरती वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि इस साल उन्हें पृथ्वी से 260 मील ऊपर से दिवाली मनाने का अनूठा अवसर मिला और उन्होंने अपने पिता के प्रयासों को याद किया, जिन्होंने उन्हें और उनके परिवार को दिवाली और अन्य भारतीय त्योहारों के बारे में सिखाकर अपनी सांस्कृतिक जड़ों को जीवित रखा। विलियम्स ने कहा, “ISS से शुभकामनाएं।” “मैं व्हाइट हाउस और दुनिया भर में आज जश्न मनाने वाले सभी लोगों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहती हूं।
इस साल मुझे पृथ्वी से 260 मील ऊपर ISS पर दिवाली मनाने का अनूठा अवसर मिला है। दिवाली खुशी का समय है क्योंकि दुनिया में अच्छाई कायम है। विलियम्स ने दिवाली उत्सव में भाग लेने और समुदाय के योगदान को मान्यता देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का भी आभार व्यक्त किया। भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री ने कहा कि आज हमारे समुदाय के साथ दिवाली मनाने और हमारे समुदाय के कई योगदानों को मान्यता देने के लिए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का धन्यवाद। यह संदेश विशेष रूप से मार्मिक था क्योंकि यह व्हाइट हाउस में आयोजित एक विशेष दिवाली समारोह के दौरान आया था।
-
आध्यात्म54 mins ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म2 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म2 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म2 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म51 mins ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
प्रादेशिक3 days ago
बिग बॉस में धूम मचाने के बाद एजाज खान अब सियासी अखाड़े में कूदे
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
गोरखपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के बीटेक द्वितीय वर्ष डेटा साइंस के छात्रों ने बनाया रिमोट कंट्रोल पटाखा, नहीं होगा वायु प्रदूषण
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
पूर्व आईजी डीके पांडा के साथ साइबर ठगों ने कॉल करके 381 करोड़ जीतने का दिया लालच