खेल-कूद
हैदराबाद टेस्ट : बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने 458 रनों की बढ़त ली
हैदराबाद| भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को अपनी दूसरी पारी में चायकाल तक बांग्लादेश के खिलाफ चार विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर 458 रनों की बढ़त ले ली है। राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच में भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा 54 और रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 31 रनों की सााझेदारी हो चुकी है।
भारत को दिन का पहला झटका मुरली विजय (7) के रूप में लगा। उन्हें तस्कीन अहमद ने मुश्फिकुर रहीम के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा। इसके बाद तस्कीन ने लोकेश राहुल (10) को भी ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिकने दिया और 23 के कुल योग पर रहीम के हाथों कैच आउट कर मेजबान टीम का दूसरा विकेट गिराया।
राहुल के आउट होने के बाद भारत की पारी संभालने आए कप्तान विराट कोहली (38) और पुजारा ने तीसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 90 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर शाकिब अल-हसन ने महमुदुल्ला के हाथों कोहली को कैच आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
कोहली के बाद पुजारा का साथ देने आए अजिंक्य रहाणे (28) को भी शाकिब ने पगबाधा आउट कर भारतीय टीम का चौथा विकेट गिराया।
बांग्लादेश के लिए तस्कीन और शाकिब ने दो-दो विकेट लिए। इससे पहले, अपने पहले दिन के स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 322 रनों से आगे खेलने उतरी मेहमान टीम चौथे दिन खाते में 66 रन ही जोड़ पाई और बाकी के चार विकेट गंवा कर पवेलियन लौट गई।
मेहमान टीम को दिन का पहला झटका हसन के रूप में लगा। दिन की चौथी गेंद पर ही भुवनेश्वर कुमार ने उनके विकेट उखाड़ दिए। टीम के खाते में वह एक भी रन का इजाफा नहीं कर पाए थे। दूसरी छोर पर खड़े कप्तान को तईजुल इस्लाम (10) का साथ भी नहीं मिला। उन्हें उमेश यादव ने विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया।
तस्कीन ने कप्तान का साथ देने की कोशिश की। 121वें ओवर में जडेजा ने 368 के कुल स्कोर पर उनके खिलाफ कैच की अपील की, जिसे मैदानी अंपायर ने आउट करार दिया, लेकिन तस्कीन ने इस पर रिव्यू मांगा और मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। चार ओवर बाद जडेजा ने तस्कीन को स्लिप पर खड़े रहाणे के हाथों कैच कर पवेलियन भेजा।
पांव जमाकर खड़े कप्तान रहीम की पारी का अंत करते हुए अश्विन ने बांग्लादेश की पारी 388 रनों पर ही समाप्त कर दी।
भारत की तरफ से उमेश यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जडेजा, अश्विन को दो-दो विकेट मिले। ईशांत शर्मा और भुवनेश्वर को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले, भारत ने कप्तान विराट कोहली (204), मुरली विजय (108), रिद्धिमान साहा (106), चेतेश्वर पुजारा (83), अंजिक्य रहाणे (82), रवींद्र जडेजा (नाबाद 60) की बेहतरीन पारियों की बदौलत अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 687 रनों पर शुक्रवार को घोषित कर दी थी।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख