Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

हॉकी : आस्ट्रेलिया के हाथों 3-2 से हारा भारत

Published

on

आस्ट्रेलिया के हाथों 3-2 से हारा भारत, भारतीय हॉकी, भारतीय टीम ने विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी, सीरीज के पहले मैच में मेजबान आस्ट्रेलिया के हाथों 3-2 से हार गई, मिल्टन ने गोल कर भारत पर 3-1 से बड़ी बढ़त हासिल कर ली

Loading

आस्ट्रेलिया के हाथों 3-2 से हारा भारत, भारतीय हॉकी, भारतीय टीम ने विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी, सीरीज के पहले मैच में मेजबान आस्ट्रेलिया के हाथों 3-2 से हार गई, मिल्टन ने गोल कर भारत पर 3-1 से बड़ी बढ़त हासिल कर ली

                                               hockey match

मेलबर्न | भारतीय पुरुष हॉकी टीम बुधवार को चार देशों की इनविटेशनल सीरीज के पहले मैच में मेजबान आस्ट्रेलिया के हाथों 3-2 से हार गई। भारत के लिए दोनों गोल रुपिदंर पाल सिंह ने किए, जबकि आस्ट्रेलिया के लिए जेरेमी हेवार्ड ने दो और ट्रेंट मिल्टन ने एक गोल दागा।

भारतीय टीम ने विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी और 21वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर रुपिदंर पाल सिंह ने गोल कर भारत को बढ़त भी दिला दी।

लेकिन भारतीय टीम ज्यादा देर अपनी बढ़त कायम नहीं रख सकी। तीन मिनट बाद ही आस्ट्रेलिया के भी पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर जेरेमी ने गोल कर अपनी टीम को 1-1 से बराबरी पर ला दिया।

पहला हाफ इसी स्कोर पर समाप्त हुआ। मध्यांतर के बाद आस्ट्रेलियाई टीम ने 36वें मिनट में जेरेमी के दूसरे गोल की बदौलत मैच में पहली बार 2-1 से बढ़त हासिल कर ली।

भारत के लिए तीसरा क्वार्टर बुरा साबित हुआ। तीसरा क्वार्टर समाप्त होने से दो मिनट पहले मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर इस बार मिल्टन ने गोल कर भारत पर 3-1 से बड़ी बढ़त हासिल कर ली।

आखिरी क्वार्टर में भारतीय टीम ने वापसी की पुरजोर कोशिश की, लेकिन 53वें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर किए गए रुपिंदर के गोल के अलावा भारत कोई और गोल हासिल नहीं कर सका।

चार देशों की इस श्रृंखला में भारत और आस्ट्रेलिया के अलावा मलेशिया और न्यूजीलैंड भी शामिल हैं।

 

खेल-कूद

HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली का आज 36वां जन्मदिन हैं। एक साल से कोहली काफी उतार-चढ़ाव से गुजर रहे हैं। हालिया न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में इस रन मशीन को एक-एक रन के लिए जूझते हुए देखा गया। कोहली ने अब से ठीक एक साल पहले अपने 35वें जन्मदिन पर रिकॉर्ड की बराबरी करने वाला 49वां वनडे शतक बनाया और उसके कुछ दिन बाद ही 50वां वनडे शतक जड़ महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ डाला।

कहां से मिली कोहली को असली पहचान?

विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ. वह दिल्ली के उत्तम नगर में पले-बढ़े. बताया जाता है कि सिर्फ 9 साल की उम्र में ही कोहली ने क्रिकेट को अपना लिया था. इसके बाद उन्होंने अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा से क्रिकेट की बारीकियां सीखीं.

कोहली ने क्रिकेट में धीरे-धीरे कमाल करना शुरू किया. उन्होंने एज ग्रुप क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट की तरफ कदम बढ़ाया. 2006 में कोहली ने करियर का पहला फर्स्ट क्लास मैच दिल्ली के लिए खेला. इसी दौरान कोहली के पिता प्रेम कोहली का निधन हुआ. पिता के निधन के बावजूद कोहली कर्नाटक के खिलाफ खेल रहे मैच में बैटिंग करने के लिए गए और उन्होंने 90 रनों की पारी भी खेली. यहां से कोहली को कुछ पहचान मिली.

 

 

 

 

Continue Reading

Trending