Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

हॉकी इंडिया ने 1975 विश्व कप विजेता टीम को किया याद

Published

on

हॉकी इंडिया, 1975 विश्व कप विजेता टीम, अजीत पाल सिंह

Loading

नई दिल्ली| चालीस साल पहले 15 मार्च, 1975 को हॉकी विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान को 2-1 से हराकर विश्व चैम्पियन बनी भारतीय टीम की उस एतिहासिक सफलता को हॉकी इंडिया (एचआई) ने याद करते हुए टीम को बधाई दी। अजीत पाल सिंह के नेतृत्व में भारतीय टीम ने तब कोई कसर नहीं छोड़ते हुए उस समय कुआलालंपुर में यह खिताब जीता। भारत को तब विश्व कप के ग्रुप-बी में पश्चिमी जर्मनी, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अर्जेटीना और घाना के साथ रखा गया था।

भारत तीन जीत, एक हार और एक ड्रा के साथ सेमीफाइनल में पहुंचा और वहां उसने मलेशिया को 3-2 से हराया। पाकिस्तान के साथ खिताबी मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और आशोक कुमार द्वारा दागे गए दो गोलों की बदौलत भारत चैम्पियन बनने में कामयाब हुआ।

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने कहा, “उस लम्हे को 40 साल गुजर जाने के बाद आज भी हमें उस उपलब्धि पर गर्व है। मैं उस समय विजेता टीम के सदस्य रहे सभी खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूं। वह लम्हा ही हमें बार-बार इतिहास को दोहराने के लिए प्रेरित करता है।”

उस विश्व कप टीम में अजित पाल, अशोक कुमार, मोहम्मद असलम शेर खान, हरचरन सिंह, लेस्ली फर्नान्डेज, वारिंद्र सिंह, अशोक दिवान, माइकल किंडो, बी.पी. गोविंदा, एच. जे. एस. चिमनी, वी. जे. फिलिप्स, ओंकार सिंह, कालिहा पी. ई., सुरजीत सिंह, शिवाजी पवार और मोहिंदर सिंह शामिल थे।

गौरतलब है कि 1975 का हॉकी विश्व कप टूर्नामेंट का तीसरा संस्करण था। भारत 1971 में हुए पहले संस्करण में तीसरे स्थान पर रही थी जबकि 1973 में टीम उपविजेता बन कर उभरी। भारतीय टीम हालांकि 1975 के बाद से कभी भी टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंचने में सफल नहीं हो सकी।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending