खेल-कूद
हॉकी : चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम घोषित
नई दिल्ली| हॉकी इंडिया (एचआई) ने छह से 14 दिसंबर के बीच ओडिशा के भुवनेश्वर में होने वाले पुरुष चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी। इस टूर्नामेंट में विश्व की आठ शीर्ष टीमें हिस्सा ले रही हैं। एचआई के चयनकर्ता हरबिंदर सिंह, आर. पी. सिंह, अर्जुन हलप्पा, हाई परफॉरमेंस डायरेक्टर रोलांट ओल्टमांस, कोच जुड फेलिक्स और तकनीक सलाहकार मैथ्यू आइल्स ने 18 नवंबर को नई दिल्ली के एमडीसी राष्ट्रीय स्टेडियम में हुए चयन परीक्षण के आधार पर 18 सदस्यीय टीम का चयन किया।
इंचियोन एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का नेतृत्व 200 मैचों का अनुभव करने वाले सरदार सिंह करेंगे वहीं पी.आर श्रीजेश (115) को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
हाई परफॉरमेंस डायरेक्टर रोलांट ओल्टमांस ने इस मौके पह कहा, “एशियाई खेलों और फिर आस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम काफी उत्साहित और आत्मविश्वास से भरी हुई है। हमें विश्वास के कि हम टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत अपना पहला मैच जर्मनी के खिलाफ छह दिसंबर को खेलेगा। इसके बाद टीम सात दिसंबर को अर्जेटीना और फिर नौ दिसंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी।
टीम इस प्रकार है-
गोलकीपर : पी आर श्रीजेश (उपकप्तान, 115 मैच), हरजोत सिंह (6 मैच)।
डिफेंडर : रुपिंदर पाल सिंह (101 मैच), वी. आर. रघुनाथ (176 मैच), बिरेंद्र लाकड़ा (87 मैच), कोथाजीत सिंह (87 मैच), गुरबाज सिंह (180 मैच), गुरजिंदर सिंह (19 मैच)।
मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह (112 मैच), सरदार सिंह (कप्तान, 200 मैच), धर्मवीर सिंह (90 मैच), दानिश मुजत्बा (127 मैच), एस.के उथप्पा (58 मैच)
फॉरवर्ड : रमनदीप सिंह (26 मैच), एसवी सुनील (153 मैच), आकाशदीप सिंह (56 मैच), निकिन थिमैय्या (27 मैच), ललित उपाध्याय (9 मैच)
खेल-कूद
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे है अपना 36वां जन्मदिन
नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का आज 36वां जन्मदिन हैं। एक साल से कोहली काफी उतार-चढ़ाव से गुजर रहे हैं। हालिया न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में इस रन मशीन को एक-एक रन के लिए जूझते हुए देखा गया। कोहली ने अब से ठीक एक साल पहले अपने 35वें जन्मदिन पर रिकॉर्ड की बराबरी करने वाला 49वां वनडे शतक बनाया और उसके कुछ दिन बाद ही 50वां वनडे शतक जड़ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ डाला।
कहां से मिली कोहली को असली पहचान?
विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ. वह दिल्ली के उत्तम नगर में पले-बढ़े. बताया जाता है कि सिर्फ 9 साल की उम्र में ही कोहली ने क्रिकेट को अपना लिया था. इसके बाद उन्होंने अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा से क्रिकेट की बारीकियां सीखीं.
कोहली ने क्रिकेट में धीरे-धीरे कमाल करना शुरू किया. उन्होंने एज ग्रुप क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट की तरफ कदम बढ़ाया. 2006 में कोहली ने करियर का पहला फर्स्ट क्लास मैच दिल्ली के लिए खेला. इसी दौरान कोहली के पिता प्रेम कोहली का निधन हुआ. पिता के निधन के बावजूद कोहली कर्नाटक के खिलाफ खेल रहे मैच में बैटिंग करने के लिए गए और उन्होंने 90 रनों की पारी भी खेली. यहां से कोहली को कुछ पहचान मिली.
-
लाइफ स्टाइल17 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल23 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश19 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद24 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट24 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल20 hours ago
कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग का एक्शन, महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला हटाई गईं