मुख्य समाचार
हॉकी : राष्ट्रीय शिविर के लिए 48 महिला खिलाड़ियों का चयन
नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)| हॉकी इंडिया (एचआई) ने स्पेन दौरे और एफआईएच विश्व कप से पहले आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय अभ्यास शिविर के लिए शनिवार को 48 महिला खिलाड़ियों की घोषणा कर दी। बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में 28 मई से आयोजित होने वाले इस शिविर में 48 खिलाड़ी प्रशिक्षण लेंगे।
पांचवीं महिला एशियाई चैंपियंस ट्राफी में रजत पदक जीतने के बाद टीम अब कोच शोअर्ड मरिने ने मार्गदर्शन में सोमवार से अभ्यास करेगी। छोटे से इस शिविर का समापन नौ जून को होगा इसके बाद टीम 10 जून को स्पेन का दौरा करेगी।
मरिने ने कहा, शिविर के दौरान हम अपनी फिटनेस में और ज्यादा सुधार करेंगे और एशियाई चैंपियंस ट्राफी के प्रदर्शन का मूल्यांकन करेंगे। इसके अलावा खिलाड़ियों और टीम की मानसिक क्षमता में भी सुधार करने के लिए हम मनोवैज्ञानिक के साथ मिलकर काम करेंगे।
उन्होंने कहा, खिलाड़ियों ने पिछले दो महीनों के दौरान काफी मैच खेले हैं। अब हमें यह सुनिश्चि करना होगा कि वे मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह फिट रहें, इसके लिए उनके काम के बोझ को लेकर हमें सतर्क रहना होगा।
राष्ट्रीय शिविर के खिलाड़ियों की सूची :
गोलकीपर- सविता, रजनी एतिमारपु, स्वाति, चंचल, सोनल मिंज, जसप्रीत कौर।
डिफेंडर- दीप ग्रेस एक्का, सुनिता लाकड़ा, पी सुशीला चानू, गुरजीत कौर, रश्मिता मिंज, सुमन देवी थौडम, दीपिका, नीलू दाडिया, महिमा चौधरी, कनिका राज, मनमीत कौर, एसपी कुरूतिका निशा।
मिडफिल्डर- निक्की प्रधान, मोनिका, लिलिमा मिंज, नमिता तोप्पो, नेहा गोयल, उदिता, मनप्रीत कौर, ज्योति, रामवाला मैत्री, अनुजा सिंह, अंजलि एचआर, श्यामा टिडगम, सोनिका, पूजा यादव, कृष्णा यादव।
फारवर्ड- रानी, लालरेसियामी, नवनीत कौर, नवजोत कौर, रजविंदर कौर, वंदना कटारिया, अनुपा बारला, प्रियंका वानखेड़े, प्रीति दुबे, रीमा खोखर, सिद्वी सिंह, लीलावती मलामाडा, सौंदर्य येंड्रला, बिराजानी एक्का।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’