Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

हॉरर किलिंग : दलित से मुस्लिम लड़की के शादी रचाने पर गर्भवती को जिंदा फूंका

Published

on

हॉरर किलिंग, शादी, गर्भवती, गुंडाकानाला, दलित, मुस्लिम

Loading

बंगलुरु। कर्नाटक के विजयपुरा में कथित तौर पर हॉरर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला उजागर हुआ है। यहां एक परिवार ने दूसरे धर्म के दलित व्यक्ति से शादी करने के आरोप में 21 साल की गर्भवती बेटी को जिंदा जलाकर फूंक दिया।

घटना बीते शनिवार यानी 4 जून की है। मामला जिले के मुद्देबिहाल तालुका में गुंडाकानाला गांव का है। मृतक महिला की पहचान बानू बेगम के रूप में की गई है।

हॉरर किलिंग, शादी, गर्भवती, गुंडाकानाला, दलित, मुस्लिम

सूत्रों के अनुसार बानू वाल्मिकी जाति के सायाबन्ना शारानप्पा कन्नूर के साथ घर छोड़कर चली गई। वहां से वह गोवा चली गईं थी जहां दोनों ने शादी रचा ली थी। वहीं,  सायाबन्ना शारानप्पा कन्नूर को भी बुरी तरह से पीटा गया है। वह इस वक्‍त हॉस्पिटल में जिंदगी से जंग लड़ रहा है।

सूत्रों के अनुसार एक ही गांव के रहने वाले बानू और कन्नूर में प्यार में हो गया था। लेकिन बानू का परिवार हमेशा से इस रिश्ते के खिलाफ था। बानू परिवार ने कन्नूर के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत थाने में केस भी दर्ज कराया था।

केस दर्ज होने के दो दिन बानू और कन्नूर गांव छोड़कर गोवा भाग गए और कोर्ट मैरिज करने के करीब चार दिन वापस गांव लौट आए।

कन्नूर के वापस लौटने पर पुलिस ने मामले में छानबीन की जिसके बाद उसके सिर से पोक्सो एक्ट हटा लिया गया। इसकी जानकारी होने पर बानू का परिवार बहुत नाराज हुआ। बौखलाए परिवारीजनों ने बेटी को पहले बुरी तरह मारा पीटा और उसे जिंदा जला दिया।

पुलिस ने बानू की मां, बहन, भाई और जीजा को घटना में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अन्य दो आरोपित बानू की बड़ी बहन और भाई पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

 

उत्तर प्रदेश

दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग

Published

on

Loading

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।

इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।

दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब

दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।

Continue Reading

Trending