Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

हॉरर को उचित सम्मान नहीं मिला : बिपाशा

Published

on

Loading

मुंबई। अभिनेत्री बिपाशा बसु ने ‘राज’ और ‘अलोन’ जैसी हॉरर फिल्में की हैं। उनका कहना है कि इस शैली को प्रोत्साहन की जरूरत है। बिपाशा ने यहां मंगलवार को अपने हॉरर शो ‘डर सबको लगता है’ पर कहा, “मुझे बने बनाए ढर्रे पर चलना पसंद नहीं है। यह विशिष्ट तरीका है। मैंने इसे कभी नहीं किया है और मैं इससे थोड़ी मनमौजी होनी चाहती हूं। मैं अब भी इसका समर्थन कर रही हूं और इस शैली का प्रोत्साहन कर रही हूं जिसे अब तक उचित सम्मान नहीं मिला।”

उन्होंने कहा, “यह शैली अभी प्रयोगात्मक है, लेकिन उत्साहित करने वाला है कि मैं इसका समर्थन कर रही हूं। क्या मैं सही हूं।”
उन्होंने टेलीविजन पर हॉरर के साथ अपनी यात्रा क्यों शुरू की? इस पर उन्होंने कहा, मैं रियलीटी शो में उम्मीद के मुताबिक नृत्य और संगीत करना नहीं चाहती थी, मुझे लगता है कि यह (हॉरर) मेरे लिए सही है। इस शैली को प्रोत्साहन की जरूरत है। टेलीविजन पर इस धारावाहिक का प्रसारण 31 अक्टूबर से होगा। टेलीविजन पर अपने काम की बात करते हुए बिपाशा ने कहा, “टेलीविजन प्रत्येक कलाकार के लिए बड़ा माध्यम है। शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन और सलमान खान हर कोई टेलीविजन पर है तो अभिनेत्रियां पीछे क्यों रहें?”

प्रादेशिक

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले नए डीजीपी की नियुक्ति

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी। कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending