Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

होंडा की जनवरी-नवंबर बिक्री 62 फीसदी बढ़ी

Published

on

Loading

नई दिल्ली| वाहन निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि जनवरी-नवंबर 2014 अवधि में उसकी बिक्री 61.8 फीसदी बढ़ी। इस दौरान कंपनी ने 1,65,388 वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले की समान अवधि का आंकड़ा 1,02,168 था।

कंपनी ने इस साल के शुरू में होंडा सिटी की चौथी पीढ़ी लांच की थी। इसमें 1.5 लीटर आई-डीटीईसी डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है।

कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया है, “नवंबर तक इस मॉडल की 71,000 कारें बिक चुकी हैं।”

इस साल कंपनी ने सात सीटों वाली मोबिलियो लांच कर पहली बार बहु उद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) बाजार में कदम रखा। लांच के बाद प्रथम पांच महीने में इस मॉडल की 22 हजार कारें बिक गईं।

कंपनी ने कहा कि उसने इस वर्ष देश में अपने डीलरों की संख्या बढ़ाकर 200 तक पहुंचा ली है। कंपनी मार्च 2016 तक यह संख्या बढ़ाकर 300 करना चाहती है।

बिजनेस

धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस की स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च, मात्र 10 रुपये में खरीद सकते हैं डिजिटल सोना

Published

on

By

Loading

नई दिल्ली। दिवाली से पहले धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड ने स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च की है। स्मार्टगोल्ड योजना में डिजिटली सोने की खरीद के साथ सोने में किए गए निवेश को भुनाया भी जा सकता है। सोने में किए गए निवेश से मिली स्मार्टगोल्ड युनिट किसी भी वक्त नकद, सोने के सिक्कों या आभूषणों में बदला जा सकता है। दिलचस्प यह है कि स्मार्टगोल्ड में हजारों या लाखों रुपये के निवेश की जरूरत नहीं है, मात्र 10 रु में भी सोना खरीदा जा सकता है।

जियो फाइनेंस ऐप पर स्मार्टगोल्ड योजना में सोने में निवेश के दो विकल्प ग्राहक के पास उपलब्ध हैं। पहला वह निवेश की कुल राशि तय कर सकता है, दूसरा वह सोने के भार यानी ग्राम में निवेश कर सकता है। भौतिक सोने की डिलीवरी 0.5 ग्राम और उससे अधिक की होल्डिंग पर ही होगी। यह 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के मूल्यवर्ग में उपलब्ध होगी। ग्राहक चाहे तो ऐप पर सीधा सोने के सिक्के खरीद कर होम डिलिवरी की सुविधा का लाभ भी उठा सकता है।

ग्राहक का सोना सुरक्षित रखने के लिए, निवेश के बाद स्मार्टगोल्ड में निवेश के बराबर 24 कैरेट का सोना खरीदा जाएगा और उसे एक इंश्योर्ड वॉल्ट यानी तिजोरी में रखा जाएगा। इससे सोने की संभाल से तो मुक्ति मिलेगी ही, चोरी-चकारी का डर भी नहीं सताएगा। जियो फाइनेंस ऐप पर जब चाहें तब सोने की लाइव मार्किट कीमतें देखी जा सकती हैं। स्मार्टगोल्ड दरअसल डिजिटल सोना खरीदने का एक सुविधाजनक, सुरक्षित और सहज तरीका है।

Continue Reading

Trending