Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

होल्डर में कैरेबियाई टीम का नेतृत्व करने की क्षमता : हेडली

Published

on

कप्तान जेसन होल्डर, कैरेबियाई टीम, नेतृत्व करने की क्षमता, तेज गेंदबाज रिचर्ड हेडली

Loading

वेलिंग्टन| न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज रिचर्ड हेडली ने वेस्टइंडीज के युवा कप्तान जेसन होल्डर की सराहना करते हुए कहा कि वह उनके खेल और नेतृत्व क्षमता से बहुत प्रभावित हुए हैं। समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार हेडली ने गुरुवार को कहा, “होल्डर इस उम्र में अपने कंधों पर इतनी बड़ी जिम्मेदारी होने के बावजूद जितने शांत और गंभीर नजर आते हैं वह मुझे बेहद पसंद है।”

हेडली के अनुसार होल्डर और जेरोम टेलर की जोड़ी ने नए गेंद से इस विश्व कप में बहुत प्रभावित किया है। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज टीम के गेंदबाजी कोच कर्टली एंब्रोस ने भी कहा कि होल्डर तथा टेलर की जोड़ी इस विश्व कप में नए गेंद से अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब रही है। साथ ही एंब्रोस ने उम्मीद जताई कि न्यूजीलैंड के साथ चौथे क्वार्टर फाइनल में शनिवार को कैरेबियाई टीम अप्रत्याशित परिणाम देने में कामयाब होगी।

एंब्रोस ने कहा, “टेलर और होल्डर की जोड़ी हमारे टीम के लिए अच्छा कार्य कर रही है। होल्डर में बहुत प्रतिभा है और टेलर भी शानदार गेंदबाज हैं।” टेलर इस विश्व कप में अभी तक 14 विकेट हासिल कर चुके हैं और इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

गौरतलब है कि कई सालों तक बाहर रहने के बाद टेलर ने पिछले साल ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। उनके नाम 78 एकदिवसीय मैचों में 120 विकेट हैं। वहीं, होल्डर ने पिछले साल विवादास्पद तरीके से ड्वायन ब्रावो के कप्तानी पद से हटाए जाने के बाद कैरेबियाई टीम का नेतृत्व संभाला था।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending