Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

जोमेटो पर लगा 1 लाख का जुर्माना, वजह खाना नहीं कुछ और है….

Published

on

Loading

नई दिल्ली। फूड डिलिवरी ऐप जोमेटो पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जोमेटो का पर यह चालान उनके चेन्नई स्थित ऑफिस परिसर में फैली गंदगी की वजह से काटा गया है।

जानकारी के अनुसार ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन के सेनिटरी विभाग की टीम ने चेटपेट इलाके में स्थित जोमेटो के दफ्तर का अचानक निरीक्षण किया।

चालान में लिखा गया है निरीक्षण करते समय जोमेटो के चेन्नई स्थित कार्यालय में बिना इस्तेमाल किए कई फूड बैग पड़े मिले जिनमें रुका हुआ पानी जमा था जो मच्छरों को पनपने का न्योता देने वाला था।

जोमेटो पर इस आरोप में एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेनिटरी विभाग की टीम ने पाया कि इमारत की छत पर बिना इस्तेमाल किए फूड डिलिवरी के कई पैकेट बिखरे हुए थे।

चेन्नई में इन दिनों सेनिटरी विभाग ने मच्छरों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। जोमेटो ने चालान मिलने की बात कबूल की है। साथ ही कहा है कि 23 अक्टूबर को डिमांड ड्राफ्ट के जरिए जुर्माने की एक लाख रुपये की रकम जमा कर दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending