Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

10 जुलाई से शुरू हो रहा सावन, बन रहा विशेष योग

Published

on

भगवान शिव, सावन मास, मनोकामनाएं, सोमवार, ज्यो्तिष

Loading

भगवान शिव को बेहद प्रिय सावन मास की शुरुआत इस बार 10 जुलाई से हो रही है। सात अगस्‍त तक इस वर्ष सावन रहेगा। इस बार पांच सोमवार पड़ेंगे। पहली सोमवार 10 जुलाई एवं आखिरी सात अगस्त को है। मान्यता है कि सावन में भगवान शिव के पूजन और अभिषेक से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं अवश्‍य पूरी होती हैं।

ज्‍योतिष के मुताबिक इस बार 17 वर्ष के बाद सावन मास में अलौकिक योग का संयोग है। सावन की शुरुआत चंद्राश योग में हो रही है। सावन की शुरुआत एवं समापन सोमवार से होना भी विशेष योग है।

भगवान शिव, सावन मास, मनोकामनाएं, सोमवार, ज्यो्तिष

बता दें कि तीन वर्ष के बाद सावन में पांच सोमवार का योग बना है। पांच सोमवार के चलते महागजकेशरी योग का संयोग अति फलदायी है। सावन में बेलपत्र, दूध, गंगाजल, भांग, धतूरा, मदार और फूल भोलेनाथ को अर्पित करने से शनि भी प्रसन्न होते हैं। ऐसा करने से शनि की ढैया और साढ़े साती से परेशान लोगों को लाभ होता है।

इस आलेख में दी गई जानकारियां धार्मिक आस्थाओं और लौकिक मान्यताओं पर आधारित हैं, जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending