Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

11 साल की बच्ची राशन कार्ड को नहीं करा पाई आधार से लिंक, भूख से तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

Published

on

Loading

रांची। इनदिनों सरकार इस देश को पूरी तरह से डिजिटल बनाने में जुटी हुई है। ऐसे में सभी जरुरी चीजों मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक अकाउंट, राशन कार्ड सभी को आधार कार्ड से लिंक कराना अब जरुरी हो गया है। अन्यथा आपके अकाउंट और नंबर सभी बंद हो जाएंगे।

पर सरकार के इस कदम के चलते इन बातों से अनजान या फिर यूँ कहे की इन सूचनाओं से अज्ञान लोग इस पूरे प्रोसेस को समझने में असमर्थ है।

ऐसे में झारखंड के सिमडेगा जिले से एक ऐसी खबर सुनने को मिली है जिसने सभी को हैरान करके रख दिया है।

दरअसल, यहाँ एक 11 साल की लड़की सिर्फ इसलिए भूख से तड़प-तड़प कर मर गई, क्योंकि उसका परिवार राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करा पा रहा था।

संतोषी कुमारी नाम की इस लड़की ने पिछले 8 दिन से खाना नहीं खाया था, जिसके चलते बीते 28 सितंबर को भूख से उसकी मौत हो गई।

इसके बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज सिमडेगा उपायुक्त से 11 वर्ष की एक लड़की की हुई मौत के मामले में जानकारी ली और कहा कि इस खबर से बहुत पीड़ा हुई है।

साथ ही, सिमडेगा के उपायुक्त को 24 घंटे में स्वयं पूरे मामले की निष्पक्षता से और त्वरित जांच करते हुए रिपोर्ट सौपने के निर्देश दिया। उन्होंने मामले में सत्यता मिलने पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की उम्मीद भी जताई है।

फिलहाल, सीएम ने तत्काल पीड़ित परिवार को 50 हजार की सहायता देने का निर्देश दिया। वहीँ सिमडेगा के डीसी ने बताया कि तीन सदस्यीय जांच कमिटी ने मौत की जांच की है, जिसमें यह बात सामने आई है कि बच्ची की मौत मलेरिया से हुई है।

 

उत्तर प्रदेश

दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग

Published

on

Loading

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।

इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।

दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब

दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।

Continue Reading

Trending