Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका : राजा कृष्णमूर्ति कांग्रेस के लिए निर्वाचित

Published

on

Loading

अमेरिका : राजा कृष्णमूर्ति कांग्रेस के लिए निर्वाचित

न्यूयॉर्क | राजा कृष्णमूर्ति मंगलवार को इलिनोइस से प्रतिनिधि सभा की सीट जीतकर कांग्रेस के लिए निर्वाचित होने वाले भारतीय मूल के चौथे अमेरिकी बन गए ।डेमोक्रेटिक पार्टी के कृष्णमूर्ति एट्थ कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से निर्वाचित हुए हैं, जिसमें शिकागो के आसपास के कुछ उपनगर भी शामिल हैं। इसे डेमोक्रेटिक पार्टी के गढ़ों में से एक माना जाता है।

उन्होंने रिपब्लिकन उम्मीदवार पीटर डिकियानी को हराया। 43 वर्षीय कृष्णमूर्ति युवा राजनेताओं की नई जमात में से हैं। जुलाई में डेमोकेट्रिक पार्टी के सम्मेलन में पार्टी नेतृत्व ने उन्हें ‘भविष्य का नया नेता’ करार दिया था।

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उनके पक्ष में अपील करते हुए मतदाताओं से अपने ‘अच्छे दोस्त’ को चुनने का आग्रह किया था जिन्होंने उन्हें ‘ऐसी अर्थव्यवस्था के निर्माण की योजनाएं बनाने में मदद की थी, जो सभी के हित में हो।’

कृष्णमूर्ति, दलीप सिंह सॉन्ड की परंपरा के हैं, जो 1956 में कांग्रेस के लिए चुने जाने वाले भारतीय मूल के पहले अमेरिकी थे। बॉबी जिंदल 2004 में और अमी बेरा 2014 में चुने गए थे।

नई दिल्ली में जन्मे कृष्णमूर्ति पेशे से वकील हैं और उन्होंने भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए राज्य सहायक अटार्नी जनरल के रूप में और बतौर राज्य उप कोषाध्यक्ष सेवा की है। कृष्णमर्ति ने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से मेकैनिकल इंजीनियरिंगकी डिग्री और हार्वर्ड से कानून की डिग्री हासिल की है।

उन्होंने पार्टी सम्मेलन में आईएएनएस को दिए साक्षात्कार में कहा था कि जब वह बच्चे थे, तब उनके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी जटिल थी, लेकिन अमेरिका की उदारता ने उन्हें इससे बाहर आने में मदद की।

उन्होंने कहा, ‘उसके बाद से ही मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि अन्य लोगों को भी’ उनके परिवार की तरह ही अपने सपने को पूरा करने का मौका मिले।कृष्णमर्ति की पत्नी प्रिया, डाक्टर हैं। उनके दो बेटे और एक बेटी है।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending