मनोरंजन
सीक्वल न कह कर रीमेक कहना बेहतर होगा : ‘तुम बिन 2’
फिल्म: तुम बिन 2
सितारे: नेहा शर्मा, आदित्य सील, अशिम गुलाटी, कंवलजीत सिंह
निर्देशक-लेखक: अनुभव सिन्हा
निर्माता: भूषण कुमार, किशन कुमार, अनुभव सिन्हा
संगीत: अंकित तिवारी, निखिल विनय
गीत: मनोज मुंतशिर
कहानी: परवेज शेख, जसमीत के. रीन
रेटिंग: 2 स्टार
2001 में आयी तुम बिन तो आपको याद ही होगा । 15 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल बना है। इन 15 सालों में एक पीढ़ी जवान हो जाती है। फिल्म में भी कुछ ऐसा ही दिखाया गया है। इतने समय में लोग बहुत कुछ भूल जाते है खासतौर से फिल्म की कहानी के बारे में। अगर कोई फिल्म का इतना शौकीन नहीं तो उसको कहानी याद रखने में थोड़ी मुश्किल जरूर होती है। वैसे 2001 में आयी तुम बिन तो आपको याद ही होगी और अगर नहीं याद है तो तुू बिन 2 देख लीजिए क्योंकि इनकी कहानी में कोई ज्यादा फर्क नहीं है। वैसे तुम बिन 2 को फिल्म का सीक्वल न कह कर तुम बिन का रीमेक कहें तो बेहतर होगा। वो क्यों? इसकी कहानी खुद ही पढ़ लीजिए और फैसला कीजिए।
ये कहानी शुरू होती है एडिनबर्ग से। तरन (नेहा शर्मा) और अमर (अशिम गुलाटी) एक-दूजे से बेहद प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं। एक दिन ये दोनों बर्फ के पहाड़ों पर स्कीइंग के लिए जाते हैं, जहां अमर एक हादसे का शिकार हो जाता है। स्कीइंग करते समय वह बर्फ के तूफान में घिर जाता है और लापता हो जाता है। कई दिनों तक उसकी तलाश की जाती है, लेकिन जब उसकी कोई खबर नहीं लगती तो तरन वापस अपने घर आ जाती है।
करीब छह महीने बाद भी जब अमर घर वापस नहीं लौटता तो एक दिन उसके पिता, जिन्हें सब पापाजी (कंवलजीत सिंह) कहते हैं, तरन को समझाते हैं कि अमर को दुनिया विदा समझ उसे अपनी एक नई जिंदगी शुरू करनी चाहिए। तरन की दो बहनें गुरप्रीत और मनप्रीत भी उसे यही समझाती हैं कि उसे अब एक नई जिंदगी शुरू करनी चाहिए। एक दिन पापाजी, तरन को शेखर (आत्यि सील) से मिलवाते हैं। वो उनके दोस्त का बेटा है।
तरन अपनी एक पेस्ट्री शॉप खोलना चाहती है, जिसमें शेखर उसकी मदद करता है। दोनों एक-दूजे के करीब आने लगते हैं। दोनों एक-दूजे को पसंद भी करने लगे हैं और तरन ही बहनों के अलावा पापाजी को भी ये रिश्ता मंजूर है, लेकिन तभी एक दिन अमर वापस आ जाता है। अमर के आने से सब खुश हो जाते हैं। तरन तो चाहती ही यही थी, लेकिन न जाने क्यों न अमर के आने से खुश कम मुश्किल में ज्यादा है।
उधर, शेखर को लगता है कि अब तरन की जिंदगी में उसकी कोई जगह नहीं है। हालांकि एक दिन जब तरन, अमर को अपने और शेखर के बारे में सब कुछ बता देती है तो अमर उनके रास्ते से खुद हट जाता है। लेकिन बाद में शेखर को अहसास होता है कि उसने तरन की जिंदगी में आ कर गलती की है। वह खुद को बुरा साबित करने में लग जाता है और एक दिन सबको छोड़ कर दूर चला जाता है।
जिन लोगों ने ‘तुम बिन’ देखी है, वो अच्छे से समझ सकते हैं कि ये कहानी उससे कितनी ज्यादा मिलती है, इसलिए इसे सीक्वल कहना ही बेमानी लगता है। फिर भी ये फिल्म देखते हुए आप कहानी और इसके फिल्मांकन की वजह से खुद को फिल्म से बंधा हुआ-सा पाएंगे। और इसकी एक बड़ी वजह इसका संगीत भी है।
फिल्म की गति धीमी है। शायद काफी ज्यादा धीमी। फिर भी पहला भाग आराम से कट जाता है। कुछ मजे-मजे में भी, क्योंकि फिल्म को हल्का बनाने के लिए मनप्रीत और गुरप्रीत जैसे किरदार हैं। इस फिल्म की एक बात ये लगी कि इसमें कहानी बेशक तीन लोगों की है, लेकिन इसे कहने के लिए कुछ अन्य किरदारों का भी सहारा लिया गया है। आजकल हमारी फिल्मों में मुख्य किरदारों के आसपास के किरदारों को अहमियत दी ही नहीं जाती। इस फिल्म में दी गई है, इसलिए ये अच्छा अहसास देती है। तरन और शेखर के अलावा ऐसे ही किरदारों ने फिल्म को थोड़ा रोचक और मजेदार बनाए रखा है।
लेकिन जैसे ही फिल्म में अमर की फिल्म से एंट्री होती है तो आंसूओं के सागर बहने लगते हैं। यह कटाक्ष इसलिए, क्योंकि तरन की बेबसी और उलझन समझ तो आती है, लेकिन उसके प्रति सहानुभूति पैदा नहीं कर पाती। इसकी वजह है फिल्म का कमजोर कथानक। शेखर का किरदार मार्डन बाबाओं जैसा है, जो सच्चाई, अच्छाई, नेकी और प्यार वगैराह के साथ-साथ जिंदगी जीने के फलसफे पर भी अच्छा खासा ज्ञान रखता है। वो हर बात पर कोई उपदेश जैसी चीज सुनाने लगता है, जो बहुत झुंझलाहट पैदा करता है।
फिल्म की एक बड़ी दिक्कत इसका मेन प्लाट भी है, जो इससे पहले बॉलीवुड में कई बार अपनाया जा चुका है। प्रेम त्रिकोण में ट्विस्ट लाना हो तो पहले प्रेमी को वापस ले आओ…. यश चोपड़ा की ‘चांदनी’ में भी तो यही हुआ था। और हालिया रिलीज ‘ऐ दिल है मुश्किल’… इसलिए इस बार ‘तुम बिन’ ही सही।
ऑफ़बीट
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
मुंबई। समय रैना के शो टैलेंट शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ फिलहाल काफी विवादों में घिरा हुआ नजर आ रहा है. इसकी वजह ये है कि इस शो पर दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी और उनके डिप्रेशन का मजाक बनाया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दीपिका के फैन्स इस वीडियो को देखने के बाद काफी नाराज नजर आ रहे हैं और सभी इस शो की खूब आलोचना भी कर रहे हैं. समय रैना वायरल क्लिप में कहते हैं दीपिका पादुकोण हाल ही में मां बनी हैं. बढ़िया, अब उन्हें आसानी से समझ आएगा कि डिप्रेशन असल में कैसा होता है. उनके इस कमेंट के बाद हंगामा मचा हुआ है.
कौन हैं समय रैना?
समय रैन ‘कश्मीरी’ स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, जो इन दिनों अपने डार्क, ‘वेरी डार्क’ और विवादित शो इंडियाज गॉट लेटेंट के चलते सुर्खियों में हैं. समय रैना ने अपने दोस्तों के साथ इंफ्लूएंसर नेटवर्क का सहारा लेते हुए यूट्यूब पर शतरंज के खेल की स्ट्रीमिंग शुरू की थी, लेकिन बाद में उन्होंने स्टैंडअप करना शुरू किया कर दिया. अपने हंसाने के तरीके के चलते समय मशहूर होने लगे. समय रैना एक टैलेंटेड शतरंज प्लेयर भी हैं.
समय ने हैदराबाद में अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की. इसके बाद समय महाराष्ट्र चले गए और प्रिंट इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए पुणे से की. फिलहाल समय रैना फुल टाइम कॉमेडी कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर समय रैना के 3.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर उनके 4.46 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. इन्फ़्लुएंसर आयुष्मान पंडिता ने अपने एक वीडियो में बताया समय की कमाई का खुलासा करते हुए कहा था कि रैना हर महीने लगभग 1.5 करोड़ रुपये कैसे कमा रहे हैं. हालांकि उन्होंने इसे बस अपना अनुमान भी बताया था.
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका