प्रादेशिक
यूपी : 20 से 25 फीसदी बढ़ेगा होटलों का लग्जरी टैक्स
लखनऊ । लखनऊ जिला प्रशासन ने लग्जरी टैक्स से होने वाली आय को बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके तहत नए वर्ष पर राजधानी के होटलों का 20 से 25 फीसदी लग्जरी टैक्स भी बढ़ाया जाएगा। अब तक इस टैक्स से बचे स्पा, जिम, बैंक्विट हॉल और बचे हुए सभी होटलों को भी प्रशासन इस टैक्स के दायरे में लाएगा।
विज्ञप्ति के अनुसार, 10 वर्ष पुराना लग्जरी टैक्स समाप्त कर नया टैक्स लागू किया जाएगा। इन सभी पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने फायर, प्रशासन, नगर निगम, एफएसडीए, एलडीए, पीडब्लूडी की विभाग की रिपोर्ट तैयार कर ली है। इन विभागों से 27 बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी गई थी। फिलहाल प्रशासन ने मनोरंजन कर विभाग, एफएसडीए, पुलिस और आबकारी विभाग के साथ मिलकर ऐसे सभी होटलों का औचक निरीक्षण करने की योजना बनाई है।
औचक निरीक्षण के दौरान ही चेक हो जाएगा कि किस होटल संचालक ने ग्राहकों को कितने में होटल में कमरा बुक किया था, उसकी पक्की रसीद बनाई या नहीं। अगर पक्की रसीद बनाई तो टैक्स अदा किया या नहीं। कौन-कौन से होटल संचालक बिना पक्की रसीद बनाए ही कारोबार कर रहे हैं। साथ ही उनके होटल के खाने की क्वालिटी कैसी है। कमरों के बिस्तर आदि कैसे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए क्या इंतजाम कर रखे हैं।
गड़बड़ी पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई तो होगी ही, साथ ही टैक्स चोरी में पकड़े जाने पर आयकर विभाग का भी सहारा लिया जाएगा।
गौरतलब है कि राजधानी के कुल 30 फीसदी ही होटल ऐसे हैं, जो लग्जरी टैक्स जमा करते हैं। इसके अलावा सभी होटल संचालक टैक्स चोरी कर पिछले कई वर्षों से कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल प्रशासन मनोरंजन विभाग, पुलिस के सहयोग से ऐसे सभी होटलों की सूची बनवा रहा है। जो शहर के मुख्य स्थानों के अलावा गलियों और मुहल्लों में भी खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाकर संचालित किए जा रहे हैं।
ऐसी आवासीय कालोनियों और मुहल्ले में लोगों ने होटल खोल लिए हैं, जहां पर चार पहिया वाहन जाना भी मुश्किल होता है। प्रभारी अधिकारी एडीएम टीजी अशोक कुमार ने जिला मनोरंजन कर अधिकारी आनंद तिवारी को विशेष तौर पर निर्देशित किया कि विभागीय स्तर पर कर निरीक्षकों के माध्यम से शहर में नए साल के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली पार्टियों के चिन्हित आयोजन स्थलों के संचालकों से इस संबंध में बुकिंग विवरण प्राप्त कर अभी से ही ऐसे आयोजनों की पूरी जांच पड़ताल कराना सुनिश्चित कराया जाए।
कहा गया है कि न्यू ईयर की पार्टी में अगर आपका मदिरा परोसने का इरादा है तो आबकारी विभाग से अनुमति जरूर लें, क्योंकि ऐसा न करने पर आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। आबकारी विभाग इस संबंध में होटल, बैंक्वेट हॉल स्वामियों को नोटिस जारी कर रहा है। ऐसा न करने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग ने सख्त कार्रवाई की बात कही है। आबकारी विभाग से ओकेजनल लाइसेंस लेकर ही न्यू ईयर पार्टी में जाम छलकाया जा सकता है।
प्रादेशिक
विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेंगी पेंशन
नई दिल्ली। दिल्ली में अब से कुछ ही समय बाद विधानसभा चुनाव का आयोजन होना है। अब चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है। केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन की सौगात मिलेगी। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अब सब रूके हुए काम फिर से शुरू कराएँगे।
80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन
अरविंद केजरीवाल की सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर लेकर आये हैं। सरकार 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन देने जा रही है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में अब 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी।
कितने रुपये की पेशन मिलती है?
अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि अभी 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2 हजार रुपये महीना दिया जाता है। इसके अलावा 70 से ज्यादा के बुजुर्गों को 2500 रुपए महीना दिया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फैसले को कैबिनेट ने भी पास कर दिया है। ये लागू भी हो गया है। केजरीवाल ने बताया है कि पेंशन के लिए 10 हजार नए एप्लिकेशन भी आ गए हैं।
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका