Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

13 अगस्त को काकोरी में रहेंगे भाजपा अध्यक्ष अमित शाहः विजय बहादुर पाठक

Published

on

13 अगस्त, काकोरी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, विजय बहादुर पाठक

Loading

13 अगस्त, काकोरी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, विजय बहादुर पाठक

amit shah

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आजादी के 70 वर्ष पूरे होने पर ‘70 साल जरा याद करो कुर्बानी’ 9 अगस्त से 23 अगस्त तक निकाली जा रही तिंरगा यात्रा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित कई केन्द्रीय मंत्री स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े विभिन्न स्थलों पर तिरंगा यात्रा से जुड़े कार्यक्रमों में सम्मिलित होगे। पार्टी मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पार्टी के प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने बताया कि बुलन्दशहर में हाइवे पर हुए गैंगरेप की घटना को लेकर पार्टी 11 अगस्त को सभी जिला मुख्यालय पर ‘‘माँ-बेटी के सम्मान में भाजपा मैदान में’’ के नारे के साथ सभी जिला मुख्यालयों पर जोरदार प्रदर्शन/धरना करेगी।

प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने बताया कि 13 अगस्त को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह काकोरी शहीद स्मारक पर तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होंगे। जबकि केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह अशफाक उल्लाह खाँ, राम प्रसाद बिस्मिल व रौशन सिंह की जन्मस्थली शाहजहांपुर में तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी मुगलसराय, सुश्री उमा भारती झांसी, रामविलास पासवान अकबरपुर, जगत प्रकाश नड्डा लखनऊ, चौ. वीरेन्द्र सिंह प्रतापगढ़, प्रकाश जावेडकर गोरखपुर, धर्मेन्द्र प्रधान आगरा, पीयूष गोयल नगंला, चन्द्रभान मथुरा। केन्द्रीय राज्यमंत्री राम कृपाल यादव बिजनौर, हरिभाई गाजियाबाद, किरन रिज्जू कानपुर, कृष्णपाल अलीगढ़, कर्नल राजवर्धन सिंह राठौर मेरठ व अनुप्रिया पटेल फैजाबाद में तिरंगा यात्रा के कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।

पाठक ने झांसी सम्पन्न हुई पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लिए गये निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में अखिलेश सरकार में कुशासन, ध्वस्त कानून व्यवस्था व महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार सहित अन्य विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए राजनैतिक प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कृषि प्रस्ताव पर भी चर्चा कर उसे पारित किया गया।

विजय बहादुर पाठक ने बैठक में लिये गये संगठनात्मक निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि संगठनात्मक गतिविधियों के संचालन हेतु अब पार्टी में सात मोर्चे व 17 प्रकोष्ठों, चार विभाग व चार प्रकोष्ठों का गठन करने का निर्णय हुआ है। विधि प्रकोष्ठ, चिकित्सा प्रकोष्ठ, सहकारिता प्रकोष्ठ, आर्थिक प्रकोष्ठ, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, बुनकर प्रकोष्ठ, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, शिक्षक प्रकोष्ठ, मछुआरा प्रकोष्ठ, व्यापार प्रकोष्ठ, स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ, पंचायत प्रकोष्ठ, एनजीओ प्रकोष्ठ, वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ, लधु उद्योग प्रकोष्ठ का गठन किया जायेगा।

प्रकोष्ठ का गठन केवल प्रदेश, क्षेत्र व जिला स्तर तक होगा। इनमें संयोजक व सहसंयोजक की नियुक्ति होगी। टीम या समिति नहीं बनेगी। मीडिया, चुनाव प्रबंधन, आईटी बेबसाइट और सोशल मीडिया प्रबंधन तथा प्रशिक्षण वर्ग विभाग गठित करने का निर्णय हुआ है। चार प्रकल्पों में जिला कार्यालय निर्माण, स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, नमामि गंगे प्रकल्प के गठन का फैसला किया गया है।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा राज्य की योजनाओं को लेकर सांसदों से केन्द्र सरकार को पत्र लिखने के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विजय बहादुर पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि सांसदों ने जो पत्र उनकों दिये है, उनका भी जबाव मुख्यमंत्री को देना चाहिए साथ ही केन्द्र सरकार की तमाम परियोजनाएं जो राज्य सरकार की एनओसी के कारण अटकी हुई है। ऐसी परियोजनआों को एनओसी देकर जनहित के कार्यो में आ रही बाधाओं को मुख्यमंत्री दूर करें।

उत्तर प्रदेश

महाकुंभ में हर आपात स्थिति से निपटने की तैयारी

Published

on

Loading

प्रयागराज | महाकुंभ 2025 के वृहद आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार हर आपात स्थिति से निपटने की तैयारी कर रही है। दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम में परिंदा भी पर न मार सके, इसके लिहाज से स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कई टीमें मिलकर काम कर रही हैं। महाकुंभ से पहले केमिकल, बायलॉजिकल, रेडिएशनल और न्यूक्लियर प्रॉब्लम से निपटने के लिए भी टीम को तैयार कर लिए जाने की योजना है। इसके लिए बाकायदा कर्मचारियों को हर आपदा से निपटने की विधिवत ट्रेनिंग दी जाएगी। यही नहीं योगी सरकार के निर्देश पर श्रद्धालुओं के मेडिकल टेस्ट के लिए भी प्रयागराज के अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपग्रेड करने में लगे हैं।

श्रद्धालुओं के मेडिकल टेस्ट की भी व्यवस्था

संयुक्त निदेशक (चिकित्सा स्वास्थ्य) प्रयागराज वीके मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुंभ के दौरान स्वास्थ्य विभाग सभी इंतजाम पुख्ता करने में जुटा है। इसके तहत कर्मचारियों को महाकुंभ में हर आपात स्थिति से निपटने की ट्रेनिंग दी जाएगी। महाकुंभ में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के मेडिकल टेस्ट के लिए टीबी सप्रू और स्वरूपरानी अस्पताल को तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ स्वास्थ्य कर्मियों के मिलकर काम करने की योजना बनाई गई है। सनातन धर्म के सबसे बड़े आयोजन के दौरान हर एक श्रद्धालु को केमिकल, बायलॉजिकल, रेडिएशनल और न्यूक्लियर संबंधी हर प्रॉब्लम से सुरक्षित रखने के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

अनुभवी चिकित्सकों की ही तैनाती

महाकुंभ के दौरान देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की देखरेख के लिए 291 एमबीबीएस व स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती रहेगी। इसके अलावा 90 आयुर्वेदिक और यूनानी विशेषज्ञ भी इस अभियान में सहयोग के लिए मौजूद रहेंगे। साथ ही 182 स्टॉफ नर्स इन चिकित्सकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जरूरतमंदों के स्वास्थ्य की देखभाल करेंगी। इस प्रक्रिया में ज्यादातर अनुभवी चिकित्सकों को ही महाकुंभ के दौरान तैनाती दी जा रही है।

Continue Reading

Trending