प्रादेशिक
13 अगस्त को काकोरी में रहेंगे भाजपा अध्यक्ष अमित शाहः विजय बहादुर पाठक
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आजादी के 70 वर्ष पूरे होने पर ‘70 साल जरा याद करो कुर्बानी’ 9 अगस्त से 23 अगस्त तक निकाली जा रही तिंरगा यात्रा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित कई केन्द्रीय मंत्री स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े विभिन्न स्थलों पर तिरंगा यात्रा से जुड़े कार्यक्रमों में सम्मिलित होगे। पार्टी मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पार्टी के प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने बताया कि बुलन्दशहर में हाइवे पर हुए गैंगरेप की घटना को लेकर पार्टी 11 अगस्त को सभी जिला मुख्यालय पर ‘‘माँ-बेटी के सम्मान में भाजपा मैदान में’’ के नारे के साथ सभी जिला मुख्यालयों पर जोरदार प्रदर्शन/धरना करेगी।
प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने बताया कि 13 अगस्त को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह काकोरी शहीद स्मारक पर तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होंगे। जबकि केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह अशफाक उल्लाह खाँ, राम प्रसाद बिस्मिल व रौशन सिंह की जन्मस्थली शाहजहांपुर में तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी मुगलसराय, सुश्री उमा भारती झांसी, रामविलास पासवान अकबरपुर, जगत प्रकाश नड्डा लखनऊ, चौ. वीरेन्द्र सिंह प्रतापगढ़, प्रकाश जावेडकर गोरखपुर, धर्मेन्द्र प्रधान आगरा, पीयूष गोयल नगंला, चन्द्रभान मथुरा। केन्द्रीय राज्यमंत्री राम कृपाल यादव बिजनौर, हरिभाई गाजियाबाद, किरन रिज्जू कानपुर, कृष्णपाल अलीगढ़, कर्नल राजवर्धन सिंह राठौर मेरठ व अनुप्रिया पटेल फैजाबाद में तिरंगा यात्रा के कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
पाठक ने झांसी सम्पन्न हुई पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लिए गये निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में अखिलेश सरकार में कुशासन, ध्वस्त कानून व्यवस्था व महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार सहित अन्य विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए राजनैतिक प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कृषि प्रस्ताव पर भी चर्चा कर उसे पारित किया गया।
विजय बहादुर पाठक ने बैठक में लिये गये संगठनात्मक निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि संगठनात्मक गतिविधियों के संचालन हेतु अब पार्टी में सात मोर्चे व 17 प्रकोष्ठों, चार विभाग व चार प्रकोष्ठों का गठन करने का निर्णय हुआ है। विधि प्रकोष्ठ, चिकित्सा प्रकोष्ठ, सहकारिता प्रकोष्ठ, आर्थिक प्रकोष्ठ, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, बुनकर प्रकोष्ठ, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, शिक्षक प्रकोष्ठ, मछुआरा प्रकोष्ठ, व्यापार प्रकोष्ठ, स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ, पंचायत प्रकोष्ठ, एनजीओ प्रकोष्ठ, वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ, लधु उद्योग प्रकोष्ठ का गठन किया जायेगा।
प्रकोष्ठ का गठन केवल प्रदेश, क्षेत्र व जिला स्तर तक होगा। इनमें संयोजक व सहसंयोजक की नियुक्ति होगी। टीम या समिति नहीं बनेगी। मीडिया, चुनाव प्रबंधन, आईटी बेबसाइट और सोशल मीडिया प्रबंधन तथा प्रशिक्षण वर्ग विभाग गठित करने का निर्णय हुआ है। चार प्रकल्पों में जिला कार्यालय निर्माण, स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, नमामि गंगे प्रकल्प के गठन का फैसला किया गया है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा राज्य की योजनाओं को लेकर सांसदों से केन्द्र सरकार को पत्र लिखने के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विजय बहादुर पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि सांसदों ने जो पत्र उनकों दिये है, उनका भी जबाव मुख्यमंत्री को देना चाहिए साथ ही केन्द्र सरकार की तमाम परियोजनाएं जो राज्य सरकार की एनओसी के कारण अटकी हुई है। ऐसी परियोजनआों को एनओसी देकर जनहित के कार्यो में आ रही बाधाओं को मुख्यमंत्री दूर करें।
अन्य राज्य
हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल
बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।
हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां
बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख