Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मैं भाजपा में शामिल नहीं हो रहा हूं : नरेश अग्रवाल

Published

on

Loading

Naresh-Agarwalलखनऊ | उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता नरेश अग्रवाल ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि भाजपा ने साजिश के तहत यह अफवाह फैलाई है। उन्होंने भाजपा नेता व केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से अपनी मुलाकात को निजी बताया और कहा कि इसका राजनीतिक अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “कहा जाता है कि ‘जहां नरेश, वहां सरकार’, इसलिए मैं अखिलेश यादव के साथ हूं।”

अग्रवाल ने यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान सोमवार को ये बातें कहीं। उन्होंने कहा, “मैं अखिलेश यादव के साथ हूं और मेरा लक्ष्य उत्तर प्रदेश में भाजपा को खत्म करना है।”

अग्रवाल ने कहा, “नोटबंदी की वजह से सभी व्यापारी भाजपा से परेशान हैं। इसी वजह से मुझे बदनाम करने के लिए भाजपा ने ऐसा किया है। मेरी आस्था रामगोपाल यादव और अखिलेश में है। नेताजी हमारे मुखिया हैं।”

कांग्रेस के साथ गठबंधन पर नरेश अग्रवाल ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत करने और मिशन 2019 के लिए यह गठबंधन जरूरी था। अखिलेश भविष्य के प्रधानमंत्री हैं।

बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश के बारे में सपा नेता ने कहा, “बेनी पार्टी में भीतरघात कर रहे हैं। नेताजी को बताना चाहिए कि आखिर पार्टी उन्हें क्यों ढो रही है? बेटे के साथ बेनी को भी इस्तीफा दे देना चाहिए।”

अग्रवाल ने बाहुबलियों को टिकट दिए जाने का बचाव करते हुए कहा कि राजनीति में केवल मुकदमा दर्ज होने से कोई बाहुबली नहीं हो जाता है।

उन्होंने कहा कि कई भाजपा नेता उनके संपर्क में हैं लेकिन वह उन्हें पार्टी में शामिल नहीं करने जा रहे हैं।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending