Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

चीन में राष्ट्रपति शी का इस्तीफा मांगने वाले 17 हिरासत में

Published

on

चीन में राष्ट्रपति शी का इस्तीफा मांगने वाले 17 हिरासत में

Loading

चीन में राष्ट्रपति शी का इस्तीफा मांगने वाले 17 हिरासत में

बीजिंग| चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के इस्तीफे की मांग को लेकर एक पत्र प्रकाशित होने के बाद 17 लोगों को हिरासत में लिया गया है। ‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार समर्थित वेबसाइट ‘वुजे न्यूज’ पर इस महीने की शुरुआत में यह पत्र प्रकाशित किया गया था। हालांकि प्रशासन ने जल्द ही इसे हटा दिया, लेकिन इस पत्र का ‘कैश वर्जन’ अब भी ऑनलाइन मौजूद है।

पत्र में लिखा है, “प्यारे शी जिनपिंग, हम कम्युनिस्ट पार्टी के वफादार सदस्य हैं। हम पार्टी और सरकार से आपके इस्तीफे की मांग करते हैं।”

चीन में विशेष रूप से सरकार से संबद्ध वेबसाइट पर इस तरह के पत्र का प्रकाशित होना चौंकाने वाला है। इस पत्र पर प्रशासन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

इस पत्र के संबंध में प्रसिद्ध स्तंभकार जिया जिया को हिरासत में लिया गया है।

‘बीबीसी’ ने ‘वुजे’ के एक कर्मचारी से इस बारे में बात की तो उसने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि जिया जिया के अलावा 16 और लोगों को हिरासत में लिया गया है।

सूत्र के मुताबिक, इसमें वेबसाइट के लिए सीधे तौर पर काम कर रहे छह कर्मचारी (एक वरिष्ठ प्रबंधक और एक वरिष्ठ संपादक सहित) शामिल हैं। इसके साथ ही संबद्ध प्रौद्योगिकी कंपनी के लिए काम कर रहे 10 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।

पत्र में राष्ट्रपति शी द्वारा सारी शक्तियां अपने पास रखने के प्रति गुस्सा जाहिर किया गया है। इसके साथ ही शी पर प्रमुख आर्थिक और राजनयिक कदमों के गलत अनुमानों एवं देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध लगाने का आरोप लगयाा गया है।

इस पत्र में पिछले महीने शी की सरकारी टेलीविजन और समाचार पत्र के कार्यालयों के दौरे का भी उल्लेख किया गया है, जिसमें शी ने पत्रकारों से कहा था कि उनका प्राथमिक कर्तव्य कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के आदेशों का पालन करना है।

अन्तर्राष्ट्रीय

टस्केगी विश्वविद्यालय में जमकर चली गोली, 1 की मौत 16 घायल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जहां रविवार को टस्केगी विश्वविद्यालय में जमकर गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं अफरातफरी में 16 अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गोलीबारी का शिकार मृतक 18 साल का युवक विश्वविद्यालय का छात्र नहीं था लेकिन हादसे में घायल हुए कुछ लोग विश्वविद्यालय के छात्र है।

18 साल के युवक की मौत

वहीं, शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अलबामा कानून प्रवर्तन एजेंसी ने कहा कि मोंटगोमरी के 25 वर्षीय जैक्वेज मायरिक को परिसर में गोलीबारी के दृश्य से बाहर निकलते समय हिरासत में लिया गया था और उसके पास से मशीन गन के साथ एक हैंडगन भी बरामद किया गया है। एजेंसी ने अपने एक बयान में बताया कि मायरिक पर मशीन गन रखने का संघीय आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि मरने वाला 18 साल का युवक यूनिवर्सिटी का छात्र नहीं था, लेकिन घायलों में से कुछ छात्र थे।

टस्केगी यूनिवर्सिटी ने ऐलान किया कि आज कक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा, पीड़िता के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है। कई घायलों का इलाज ओपेलिका के ईस्ट अलबामा मेडिकल सेंटर और मोंटगोमरी के बैपटिस्ट साउथ हॉस्पिटल में किया जा रहा है। मैकॉन काउंटी के कोरोनर हैल बेंटले ने रविवार को एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि मोंटगोमरी में राज्य के फोरेंसिक सेंटर में 18 वर्षीय युवक के शव परीक्षण की योजना बनाई गई थी।

Continue Reading

Trending