Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

18वीं सदी की भारतीय पेंटिंग के ब्रिटेन से निर्यात पर रोक

Published

on

Loading

लंदन, 17 नवंबर (आईएएनएस)| ब्रिटेन के संस्कृति मंत्री माइकल एलिस ने शुक्रवार को 18वीं सदी के मध्य उत्तर भारत में पारंपरिक संगीत प्रस्तुति को दर्शाने वाली एक अद्भुत आबरंग चित्र के निर्यात पर रोक लगा दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, यह कदम चित्र को विदेश भेजने से रोकेगा और ब्रिटेन की एक गैलरी या खरीदार को इसकी बताई गई कीमत 550,000 पाउंड के मिलान में सक्षम करेगा। इस चित्र को महत्वपूर्ण सांस्कृतिक हितों के रूप में देखा जाता है।

गुलेर के नैनसुख (1710-1778) द्वारा तुरही बजाने वाला यह चित्र उत्कृष्ट लघुचित्र कार्य है, जिसे विशेषज्ञों ने पाई गई दुर्लभ क्षमता करार दिया है।

इस चित्र में सात ग्रामीण संगीतकारों को एक छत पर खड़े हुए दिखाया गया है, जो विभिन्न मुद्राएं बनाए खड़े हैं, और पूरी ताकत से लंबे पहाड़ी भोंपू बजा रहे हैं, जिसे उत्तरी भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में ‘तुरही’ कहा जाता है।

ब्रिटेन के डिजिटल, संस्कृति, मीडिया एवं खेल विभाग ने कहा, “गुलेर के नैनसुख का विस्तृत अवलोकन और जटिल दिशात्मक रचना का यह विशिष्ट उपहार एक बेहद शानदार उदाहरण है।”

कलाकार को पहाड़ी आंदोलन के सबसे प्रसिद्ध व्यक्तियों में से एक माना जाता है, जिन्होंने उस अवधि के दौरान भारतीय लघुचित्रों की विशाल व प्रसिद्ध शैली को दुनिया के सामने रखा।

 

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending