Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑटोमोबाइल

2017 में लाखों स्मार्टफोन खो सकते हैं वाट्सएप

Published

on

Loading

2017 में लाखों स्मार्टफोन खो सकते हैं वाट्सएपन्यूयॉर्क | लोकप्रिय मैसेजिंग एप ‘वाट्सएप’ को अगर अपग्रेड न किया गया तो यह वर्ष 2016 के अंत तक लाखों स्मार्टफोन पर काम करना बंद कर सकता है। ‘द मिरर’ की शनिवार की रिपोर्ट के मुताबिक, वाट्सएप, जिसके एक अरब से भी अधिक उपयोगकर्ता हैं, प्रौद्योगिकी उन्नयन के तहत पुराने फोन के साथ अनुकूलता खत्म कर रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, वाट्सएप के एक प्रवक्ता ने कहा, “ये मोबाइल उपकरण हमारे एप का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं, लेकिन भविष्य में हम अपने एप में जिस प्रकार के फीचर्स का विस्तार करना चाहते हैं, उनके लिए ये अनुकूल नहीं हैं।”

कंपनी के अनुसार, 2017 में कई पुरानी सेवाएं बंद हो जाएंगी।

मैनचेस्टर इवनिंग न्यूज के मुताबिक, “वाट्सएप आईफोन उपयोगकर्ताओं के लिए किसी भी आईफोन 3जीएस और आईओएस 6 पर काम करना बंद कर देगा।”

एंड्रॉयड 2.1 या 2.2 पर चलने वाले फोन और टेबलेट्स और विंडो 7 पर भी वाट्सएप नहीं चलेगा। अगर आप अब भी विंडो 7 का प्रयोग कर रहे हैं, तो आपको इस सेवा के प्रयोग के लिए अपने उपकरण को जल्द से जल्द अपडेट करना होगा।

हालांकि वाट्सएप ब्लैकबेरी ओएस, ब्लैकबेरी 10, नोकिया एस40 और नोकिया एस60 पर 30 जून, 2017 तक चलेगा।

ऑटोमोबाइल

TOP 10 MILEAGE CAR : अगर आपको लेनी है माइलेज वाली कार तो डालें इन पर नजर, दीपावली को बनाएं कुछ खास

Published

on

Loading

नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए दीपावली का समय काफी खास होता है। अगर आप भी इस दीपावली अपने और अपने परिवार के लिए नई सीएनजी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहां हम आपके लिए सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली 10 सीएनजी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Maruti Suzuki Eeco CNG

मारुति सुजुकी की ये मिनीवैन एक किलो सीएनजी में 20.88 किमी का माइलेज देती है।

Maruti Suzuki Ertiga CNG

बड़े परिवार के लिए डिजाइन की गई मारुति सुजुकी की अर्टिगा एक किलो सीएनजी में 26.11 किमी का शानदार माइलेज देती है।

Maruti Suzuki Brezza CNG

1462 सीसी की ये कार 91 bhp की पावर और 122 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। मारुति सुजुकी की ये पसंदीदा कार एक किलो सीएनजी में 26.2 किमी का माइलेज देती है।

Tata Tiago CNG

दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स की सीएनजी से चलने वाली टिआगो 1199 सीसी इंजन के साथ आती है। ये कार एक किलो सीएनजी में 26.49 किमी का माइलेज देती है।

Hyundai Grand i10 Nios CNG

हुंडई की ये कार 1197 सीसी इंजन के साथ आती है। 67 bhp की पावर और 95 Nm का टॉर्क जनरेट करने वाली ये कार एक किलो सीएनजी में 28 किमी का माइलेज देती है।

Maruti Baleno CN

76 bhp की पावर और 98.5 Nm का टॉर्क जनरेट करने वाली मारुति सुजुकी की बलेनो एक किलो सीएनजी में 30.61 किमी का माइलेज देती है।

Maruti Suzuki Swift Dzire CNG

मारुति सुजुकी की स्विफ्ट डिजायर एक किलो सीएनजी में 31.12 किमी का माइलेज देती है। ये कार 1197 सीसी इंजन के साथ आती है।

Maruti Suzuki Alto 800 CNG

छोटे परिवार के लिए बनाई गई मारुति सुजुकी की ये कार 796 सीसी के इंजन के साथ आती है। ये छोटी कार एक किलो सीएनजी में 31.59 किमी का माइलेज देती है।

Maruti Suzuki Wagon R CNG

मारुति सुजुकी की ये 5 सीट वाली पसंदीदा कार एक किलो सीएनजी में 34.05 किमी का माइलेज देती है। वैगन आर का सीएनजी वैरिएंट 998 सीसी के इंजन के साथ आता है।

Maruti Suzuki Celerio CNG

मारुति की ये 998 सीसी वाली कार एक किलो सीएनजी में 35.60 किमी का माइलेज देती है। मारुति सुजुकी सेलेरियो 55 bhp की पावर और 82 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

 

 

 

 

 

 

 

 

Continue Reading

Trending