Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

’30 देशों तक पहुंचा भारतीय खेल लागोरी’

Published

on

गुवाहाटी,एएलएफआई,ओडिशा,प्रशिक्षण,सचिव-संतोष-प्रहलाद-गुराव,लोकप्रियता,राज्यपाल,मुंबई

Loading

गुवाहाटी | भारतीय लागोरी महासंघ (एएलएफआई) ने असम और ओडिशा के सभी जिलों में 15 दिवसीय लागोरी प्रशिक्षण शिविर का बेहद सफल आयोजन किया और इस दौरान एएलएफआई के सचिव संतोष प्रहलाद गुराव ने बताया कि पूर्णत: भारत में जन्मा यह खेल धीरे-धीरे काफी लोकप्रिय हो चुका है और दुनिया के 30 देशों में खेला जा रहा है। उल्लेखनीय है कि लागोर को उत्तर भारतीय हिस्से में पिट्टो, टिप्पो या टीलो नाम से जाना जाता है और छोटी वय के बच्चों के बीच यह बेहद लोकप्रिय खेल है।

इसमें खपरैल या पत्थर के छोटे से बड़े आकार के कुछ पत्थरों को एक के ऊपर एक स्थिर किया जाता है और दो टीमों में बंटे खिलाड़ियों की एक टीम गेंद से इस पर निशाना लगाती है। लागोरी या पिट्टो के गिर जाने के बाद जहां गिराने वाली टीम को उसे फिर से उसी तरह लगाना होता है, वहीं दूसरी टीम उन्हें ऐसा करने से रोकती है, जिसके लिए वह दूसरी टीम के खिलाड़ियों को गेंद मारकर खेल से बाहर कर सकती है। प्रशिक्षण शिविर के दौरान असम और ओडिशा के राज्यपाल पद्म्नाभ बालकृष्ण आचार्य ने बारपेटा जिले के कीर्तन घर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर का दौरा किया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। एएलएफआई के सचिव संतोष प्रहलाद गुराव ने 2010 से दुनिया में लागोरी की बढ़ती लोकप्रियता से संबंधित एक रिपोर्ट भी राज्यपाल को भेंट की।

गुराव ने साथ ही लागोरी खेल के बारे में राज्यपाल को संक्षिप्त जानकारी देते हुए कहा, “लागोरी भारत का परंपरिक लोकप्रिय खेल है और अब यह 30 देशों में अपनी पहुंच बना चुका है।” साथ ही गुराव ने भरोसा जताया कि मुंबई में आयोजित होने वाले पहले लागोरी विश्व कप में असम और ओडिशा के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और उन्होंने लागोरी विश्व कप में असम व ओडिशा के खिलाड़ियों से उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद भी जताई। इस दौरान असम लागोरी संघ के सचिव प्राग शर्मा और रेफरी केदार मेहेंडाले भी मौजूद रहे।

अन्य राज्य

हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल

Published

on

Loading

बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।

हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां

बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था

Continue Reading

Trending