Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

नामीबिया में 2 माह में 34 गैंडों के कंकाल मिले

Published

on

Loading

sportnoy_20150314_0333

विंधोएक । नामीबिया पुलिस का कहना है कि उसे इस साल जनवरी और फरवरी में गंडों के 34 कंकाल मिले। ये कंकाल पिछले माह विमान से किए गए हवाई दौरे के दौरान मिले। 34 में से 29 कंकाल इटोशा गेम पार्क में मिले, जबकि अन्य पांच निजी फार्म में मिले थे।

इटोशा गेम पार्क में गैंडों की सबसे बड़ी आबादी रहती है। इस तरह नामीबिया में पिछले साल से अब तक मिले गैंडों के कंकालों की संख्या 80 हो गई है।  पुलिस का कहना है कि इन कंकालों का डीएनए परीक्षण करवाया जा रहा है। इससे पता चल जाएगा कि उनका शिकार किया गया था या उनकी मौत प्राकृतिक थी।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending