Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

राजनाथ की मुफ़्ती सरकार को चेतावनी ,मसरत को करो गिरफ्तार

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने अलगाववादी नेता मसरत आलम के खिलाफ एक कड़ा फैसला लिया है। पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने मामलें में मसरत आलम के खिलाफ केन्द्र सरकार नें कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस संबंध में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के सामने आलम को गिरफ्तार करने के की बात रखी है। मुख्यमंत्री मुफ्ती मसरत आलम की गिरफ्तारी के पक्ष में नहीं हैं।

इससे पहले बड़गाम में अलगाववादी नेता मसरत आलम, सैयद अली शाह गिलानी, बशीर अहमद भट्ट और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इनके खिलाफ जाकर भड़काऊ भाषण देने और पाकिस्तानी झंडा लहराने पर अधिकारियों ने अवांछित गतिविधियों को रोकने के एक्ट में एफआईआर दर्ज कराई है।

मसरत आलम ने श्रीनगर में रैली के दौरान पाकिस्तान का झंडा लहराया था और पाकिस्तान समर्थन में नारे लगाए। इस दौरान आलम समर्थकों ने सीआरपीएफ के वाहनों पर पत्थर भी फेंके। गिलानी भी जम्मू सरकार पर निशाना साधने से पीछे नहीं हटे और उनके समर्थकों ने भी पाकिस्तानी नारे लगाए। गौरतलब है की मसरत आलम को चार साल जेल के बाद पिछले महीने मार्च में रिहाई दी गई है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending