खेल-कूद
37वीं ऑल इंडिया बाबू हॉकी लखनऊ में कल से, नए फॉर्मेट पर खेली जाएगी प्रतियोगिता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर हॉकी का बुखार देखने को मिलेगा। दरअसल गोमतीनगर स्थित मोहम्मद शाहिद स्टेडियम में 37वीं अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू स्मारक आमंत्रण प्राइजमनी हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन पांच अक्टूबर से किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगी। प्रतियोगिता इस बार नाकआउट के आधार पर नहीं बल्कि लीग आधार पर खेली जायेंगी।
उत्तर प्रदेश के खेल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता सात दिनों तक चलेगी।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेन्द्र्र यादव ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेन्द्र्र यादव ने बताया कि ग्रुप की शीर्ष टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी के अनुसार इस बार प्रतियोगिता में ओएनजीसी और दिल्ली की टीमें इस बार टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रही है। प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला 11 अक्टूबर को खेला जायेगा। टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि पांच लाख रुपये रखी गई है।
विजेता टीम को दो लाख व उपविजेता टीम को एक लाख रुपये मिलेंगे। तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 50 हजार रुपये मिलेंगे। प्रतियोगिता में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को 20 हजार जबकि अन्य कैटिगरी में 10-10 हजार का नगद पुरस्कार दिया जायेगा। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेन्द्र्र यादव ने कहा कि यूपी संयुक्त छात्रावास की टीम भी हिस्सा लेगी। उन्होंने कहा कि इस बार प्रतियोगिता में जूनियर भारतीय टीम के खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। बता दें कि इन दिनों भारतीय जूनियर हॉकी टीम का कैंप लखनऊ के साई सेंटर में चल रहा है।
अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू स्मारक आमंत्रण प्राइजमनी हॉकी प्रतियोगिता के सहारे जूनियर इंडिया की टीम मलयेशिया में होने वाले जोहोर कप के लिए की जा रही तैयारी को और मजबूती देंगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी करेंगे। प्रतियोगिता के पहले दिन एयर इंडिया की टक्कर संयुक्त छात्रावास, इंडियन एयरफोर्स का मुकाबला हॉकी इंडिया जूनियर बी टीम से होगा जबकि दिन का अंतिम मुकाबला साई लखनऊ और आर्मी एकादश के मध्य खेला जायेंगा।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ