Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

5 करोड़ में अब तक लगा सिर्फ एक नलकूप

Published

on

Loading

राकेश यादव

-जेल प्रशिक्षण संस्थान परिसर में बन रहा कारागार मुख्यालय

-राजकीय निर्माण निगम की सुस्ती से जेल अफसरों मे बेचैनी

लखनऊ। कारागार विभाग के अधिकारियों को अब बहुत दिनों तक पिकप भवन स्थित कारागार मुख्यालय में नहीं रहना पड़ेगा। पुरानी जेल स्थित सम्पूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान में नया कारागार मुख्यालय बनाया जा रहा है। करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले इस भवन के निर्माण की जिम्मेदारी राजकीय निर्माण निगम (यूपीआरएनएन) को सौंपी गई है। यह अलग बात है कि यूपीआरएनएन निर्माण को लेकर काफी सुस्त है। बीते सात माह के दौरान निर्माण निगम ने विभाग से पांच करोड़ रुपए लेकर एक ट्यूबवेल ही लगाया है।

प्रदेश की पूर्व बसपा सरकार ने हजरतगंज के सुन्दरीकरण को लेकर लालबाग स्थित कार बजार के सामने कारागार स्थानांतरित कर गोमती नगर के पिकप भवन के पंचम तल पर भेज दिया था। इस खाली कारागार मुख्यालय के खाली हुए स्थान पर माया सरकार ने फायर सर्विस स्टेशन एवं एसपी पूर्वी कार्यालय बनवा दिया था। शहर के मध्य में बने इस कार्यालय के पिकप भवन स्थानांतरित होने से अधिकारियों और कर्मचारियों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन मामला बसपा सुप्रीमो से जुड़ा होने के कारण विभागीय अधिकारी इस गम्भीर मसले पर चुप्पी साधे रहे।

सूत्रों का कहना है कि अब सरकार किराए के भवन में चल रहे इस कारागार मुख्यालय को अपने स्थाई भवन में भेजने में लगी है। इसके तहत सरकार ने जेल अफसरों से परामर्श के बाद जेल प्रशिक्षण संस्थान परिषद में कारागार मुख्यालय के लिए नया भवन बनाने का निर्णय लिया। इस भवन के निर्माण की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। संस्थान परिसर की करीब साढ़े चार एकड भूमि पर कारागार मुख्यालय भवन एवं अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए अवासीय परिसर का निर्माण कराया जाएगा। करोड़ों की लागत से बनने वाले कारागार मुख्यालय भवन एवं अवासीय परिसर निर्माण के लिए कारागार मुख्यालय ने निर्माण इकाई यूपीआरएनएन को बीते मार्च माह में पांच करोड़ रुपए धनराशि की प्रथम किस्त आवंटित कर दी गई। यूपीआरएनएन ने बीते सात माह के दौरान पांच करोड़ की आवंटित धनराशि लेकर अभी तक परिसर में केवल एक नलकूप की ही बोरिंग की है।

साफ सफाई और एक नलकूप की बोरिंग में यूपीआरएनएन के सुस्त रफ्तार की पोल खोल दी है। विभागीय अफसरों का कहना है कि कार्यदायी संस्था की यही रफ्तार रही तो कारागार मुख्यालय भवन एवं आवासीय भवन व परिसर बनने में कई वर्ष लग जाएंगे। इस बाबत जब राजकीय निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक आरके गोयल से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन उठाना ही मुनासिब नहीं समझा।

प्रोजेक्ट मनेजर मृगेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि कारागार मुख्यालय एवं अवासीय परिसर के निर्माण के लिए विभाग ने बीते मार्च माह मे पांच करोड़ रुपए की धनराशि दी थी। परिसर मे पुरानी बिल्डिंगों को ढहाए जाने की प्रक्रिया पूरी नहीं होने की वजह से कार्य में देरी जरूर हो रही है। मृगेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस दौरान होने वाली साफ सफाई के दौरान एक नलकूप लगाया गया है।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending