Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

50 साल के हुए मिस्टर परफेक्शनिस्ट, बॉलीवुड बोला-हैप्पी बर्थ डे

Published

on

aamir-khan, 50th-birthday

Loading

मुंबई। हिंदी सिनेमा जगत में अपने 25 साल से लंबे करियर में आमिर खान ने मारधाड़, हास्य, रोमांटिक और भावनात्मक फिल्मों में शानदार अभिनय कर लोगों के बीच मिस्टर परफेक्शनिस्ट की छवि बनाई है। आमिर शनिवार को 50 साल के हो गए और इस अवसर पर उनके सह कलाकारों तथा निर्देशकों ने उनके अलग व मनोरंजक पक्ष को उजागर किया।

अभिनेत्री प्रीटी जिंटा का कहना है कि वह अपने काम के प्रति समर्पित होने के साथ-साथ जुनूनी भी हैं। अमीषा पटेल कहती हैं कि आमिर उनके लिए हमेशा 22 वर्षीय युवा नौजवान ही रहेंगे। राजकुमार संतोषी और इंद्र कुमार जैसे निर्देशकों ने उनकी पेशेवर जिंदगी को अलग रखते हुए उन्हें एक सच्चा दोस्त बताया।

आमिर ने दो दशक से लंबे अपने फिल्मी करियर में ‘कयामत से कयामत तक’, ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘सरफरोश’, ‘लगान’, ‘रंग दे बसंती’, ‘फना’, ‘गजनी’, ‘3 इडियट्स’, ‘तलाश’ और अभी हाल ही में आई ‘पीके’ फिल्मों के जरिये अपने प्रशसंकों का मनोरंजन किया है। मौजूदा समय में वह अपनी आगामी फिल्म ‘दंगल’ में एक पहलवान की भूमिका की तैयारी कर रहे हैं। उनके 50वें जन्मदिन के मौके पर उनके कुछ स्टार दोस्तों और निर्देशकों ने आमिर पर अपने विचार साझा करते हुए उनकी आगे की जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

प्रीटी जिटा : आमिर हमेशा से ही अपने काम के प्रति समर्पित रहे हैं। वह बहुत ही प्यारे, थोड़े पागल और दिलचस्प इंसान हैं। हमने ‘दिल चाहता है’ के दौरान बहुत मस्ती की।

अमीषा पटेल : हर कोई आमिर को एक परफेक्शनिस्ट के तौर पर जानता है लेकिन उनके साथ काम कर चुके लोग ही उनकी ईमानदारी के बारे में बता सकते हैं। मैं उनके साथ काम कर चुकी उन भाग्यशाली अभिनेत्रियों में से एक हूं। मैं आमिर से पहली बार लगान के ऑडिशन के समय मिली थी। वह एक सुपरस्टार थे और मैं उनके सामने कुछ भी नहीं थी, लेकिन फिर भी उन्होंने मेरे साथ काफी शिष्टता और प्यार से बर्ताव किया। क्या सचमुच वह 50 साल के हो गए हैं? मेरे लिए वह हमेशा 22 के रहेंगे।

उर्मिला मातोंडकर : ‘रंगीला’ में आमिर के साथ काम करने का अनुभव लाजवाब था। मैं उन्हें उनके जीवन में अधिक सफल फिल्मों के लिए शुभकामना देती हूं।

राजकुमार संतोषी : जिस आमिर को मैं जानता हूं वह ईमानदार, होशियार और मेहनती अभिनेता हैं। एक बहुत ही भावुक और सच्चे दोस्त। राजकुमार ने आमिर के साथ अंदाज अपना अपना में काम किया है।

जॉन मैथ्यू मैथन : जॉन मैथ्यू (‘सरफरोश’ में आमिर के सहकलाकार) कहते हैं कि वह एक बहुत ही अच्छे इंसान और काबिल अभिनेता हैं।

इंद्र कुमार : आमिर बहुत ही अच्छे और भावुक इंसान हैं। वह अपने परिवार और दोस्तों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

आशुतोष गोवारीकर : ‘लगान’ फिल्म में आमिर के साथ काम कर चुके आशुतोष कहते हैं कि वह एक पहेली हैं।

विजय कृष्ण आचार्य : मैं जिस आमिर को जानता हूं वह सामान्य और नटखट है। विजय ने ‘धूम 3’ में आमिर के साथ काम किया है।

उत्तर प्रदेश

योगी को यूपी का साथ, 9 में जीतीं सीटें सात

Published

on

Loading

लखनऊ |  योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल की। उत्तर प्रदेश की जनता ने एक बार फिर बता दिया कि उन्हें योगी आदित्यनाथ का ही साथ पसंद है। प्रदेश में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में सात पर एनडीए ने जीत दर्ज की। इसमें से छह पर भारतीय जनता पार्टी और एक सीट पर एनडीए गठबंधन (रालोद) ने जीत हासिल की। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के हिस्से की कुंदरकी व कटेहरी सीट भी जीत ली। इन दोनों सीटों पर नया इतिहास लिखा गया।

पांच दिन में योगी आदित्यनाथ ने किए थे 15 चुनावी कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी व रालोद प्रत्याशी के पक्ष में पांच दिन में 15 चुनावी कार्यक्रम किए। सीएम योगी ने फूलपुर, मझवा, खैर व कटेहरी में दो-दो रैली की। गाजियाबाद में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक रैली व एक रोड शो कर कमल को फिर से खिलाने की अपील की, जिस पर जनता ने मुहर लगाया। वहीं कुंदरकी व मीरापुर में भी सीएम की रैली हुई। इसका असर यह हुआ कि कुंदरकी में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की।

कटेहरी में तीन दशक बाद कमल का कमाल, 34514 वोट से दर्ज की जीत

कटेहरी में लगभग तीन दशक से अधिक समय से इस सीट पर भाजपा को जीत नहीं मिल पा रही थी, लेकिन इस बार उपचुनाव में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कटेहरी में भी कमल ने कमाल कर दिखाया। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने तीन दशक बाद यहां कमल खिलाया। धर्मराज निषाद ने न सिर्फ सपा से यह सीट छीनी, बल्कि सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा को 34514 के बड़े अंतर से हराया।

कुंदरकी में भी खिला कमल, योगी को मिला जनता का साथ

2022 विधानसभा चुनाव में कुंदरकी में समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की थी। इस सीट पर भी विधायक के सांसद चुने जाने के कारण यहां उपचुनाव हुआ। इस सीट पर भी काफी समय से समाजवादी पार्टी का कब्जा था, लेकिन 2024 में हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह सीट भाजपा के खाते में गई। योगी के आह्वान पर जनता ने यहां से सपा को चारों खाने चित कर दिया। यहां के भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर ने सपा के मो. रिजवान को काफी बड़े अंतर से पराजित किया।

मझवा, फूलपुर, गाजियाबाद, खैर व मीरापुर में भी योगी-योगी

मझवा, फूलपुर, गाजियाबाद, खैर के साथ ही मीरापुर में भी रैलियों से चल रही योगी-य़ोगी की गूंज शनिवार को जीत के बाद और तेज होती गई। मीरापुर में रालोद व अन्य सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की। मझवा में विनोद बिंद, फूलपुर से प्रवीण पटेल, गाजियाबाद से अतुल गर्ग, खैर से अनूप प्रधान वाल्मीकि व मीरापुर से चंदन चौहान के सांसद चुने जाने के उपरांत यहां उपचुनाव कराए गए। इन सीटों को बरकरार रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अन्य सीटों पर जीत हासिल की।

सपा के घर करहल के साथ सीसामऊ में जीत का अंतर भी हुआ कम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मेहनत का ही प्रतिफल है कि समाजवादी पार्टी के घर करहल में भी सपा की जीत का अंतर काफी कम हुआ। 2022 आमचुनाव में सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव ने यहां 67504 वोटों से जीत हासिल की थी, जो 2024 उपचुनाव में घटकर महज 14725 वोट पहुंच गई। तेज प्रताप यादव को यहां से 104304 वोट मिले। भाजपा के अनुजेश यादव ने 89579 वोट प्राप्त किया। वहीं सीसामऊ में 2022 में सपा के इरफान सोलंकी ने 12266 वोटों से जीत हासिल की। उपचुनाव में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने 69714 वोट पाकर 8564 वोट से जीत दर्ज की। यहां से भाजपा के सुरेश अवस्थी को 61150 वोट मिले।

सात सीटों पर जीत व अंतर

कुंदरकी- रामवीर सिंह ठाकुर
गाजियाबाद- संजीव शर्मा- 96946 (69351 से जीत)
फूलपुर- दीपक पटेल- 78289 (11305 से जीत)
मझवां- सुचिस्मिता मौर्या- 77737 (4922 से जीत)
कटेहरी- धर्मराज निषाद- 104091 (34514 से जीत)
खैर- सुरेंद्र दिलेर – 100181 (38393 से जीत)
मीरापुर- मिथिलेश पाल (रालोद)- 84304 (30796 से जीत

Continue Reading

Trending