Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

पूर्वोत्तर भारत में भूकंप, 6 मरे, 100 से ज्यादा घायल

Published

on

Loading

नई दिल्ली| पूर्वोत्तर भारत और पड़ोसी देश म्यांमार, बांग्लादेश व भूटान में सोमवार तड़के भूकंप का एक तेज झटका महसूस किया गया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और अन्य 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया, “पूर्वोत्तरी राज्य मणिपुर में तड़के करीब 4.30 बजे (स्थानीय समयानुसार) भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.7 मापी गई। पड़ोसी पूर्वोत्तरी व पूर्वी राज्य पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा में भी भूकंप महसूस किया गया।”

उन्होंने कहा, “मणिपुर की राजधानी इंफाल में भूकंप के कारण कई इमारतें ढह गईं, जिनमें दबकर छह लोगों की मौत हो गई और अन्य 100 लोग घायल हुए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर बताई गई है। अन्य राज्यों से फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।”

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप इंफाल से करीब 29 किलोमीटर दूर पश्चिम में व भूमितल से 57 किलोमीटर नीचे महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र राज्य का तमेंगलांग जिला है। स्थानीय टेलीविजन चैनलों ने मणिपुर, पश्चिम बंगाल व ओडिशा सहित अन्य राज्यों में भूकंप से डरे बदहवास लोगों को घरों से बाहर की ओर भागते दिखाया। चैनलों ने भूकंप में अस्पतालों सहित कई इमारतों को नुकसान पहुंचने की बात कही। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्विटर पर लिखा गया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमों को भूकंप पीड़ितों को असम की राजधानी गुहावटी से हटाने का निर्देश दिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस बारे में ट्विटर पर लिखा। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस वक्त असम में मौजूद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बात की और उन्हें भूकंप के बाद उत्पन्न हालात पर नजर रखने के लिए कहा है।

नेशनल

गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।

कहां-कितना है एक्यूआई

अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।

Continue Reading

Trending