Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

67वां एमी पुरस्कार : ‘ओलिव केट्रिज’ ने जीते कई पुरस्कार

Published

on

Loading

लॉस एंजिल्स।  67वें वार्षिक प्राइमटाइम एमी पुरस्कार समारोह में यहां रविवार को ‘ओलिव केट्रिज’ ने कई पुरस्कार जीते। ‘ओलिव केट्रिज’ साल 2008 में आई एलिजाबेथ स्ट्राउट के उपन्यास पर आधारित चार घंटे की लघु श्रृंखला है।

इस टीवी श्रंखला में अभिनेत्री फ्रांसेस मैक्डोरमांड को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार और उनके पति का किरदार निभाने वाले रिचर्ड जेकिंस को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया।

‘ओलिव केट्रिज’ मिनी सिरीज में बिल मरे को भी सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला।इसी के साथ ‘ओलिव केट्रिज’ के कास्टिंग निर्देशकों- लॉरा रोसेनथाल और कैरोलिन पिकमैन को सर्वश्रेष्ठ कास्टिंग के लिए सम्मानित किया गया।मिनी सिरीज का निर्देशन करने के लिए लिसा चोलोदेंको को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार से नवाजा गया।

एमी पुरस्कार समारोह का आयोजन यहां माइक्रोसॉफ्ट थियेटर में हुआ, जिसकी मेजबानी एंडी सैमबर्ग ने की।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending