नेशनल
79वेंजन्मदिन पर रतन टाटा ने संघ प्रमुख भागवत से मुलाकात की
नागपुर (महाराष्ट्र)। एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में टाटा संस के अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत से मुलाकात करने नागपुर पहुंचे। रतन टाटा के 79वें जन्मदिन पर उनके साथ आरएसएस के राष्ट्रीय मुख्यालय में भागवत से मिलने वाले एक मशहूर शख्स ने कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी और इसमें इलाके में टाटा ट्रस्ट द्वारा की जा रही विभिन्न पहलों पर चर्चा की गई।
सूत्र ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा, “टाटा और भागवत ने टाटा ट्रस्ट की विभिन्न सामाजिक पहलों पर चर्चा की। आरएसएस प्रमुख ने टाटा को विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सामाजिक परियोजनाओं से अवगत कराया।” सूत्र ने किसी अन्य मुद्दे पर चर्चा न होने का दावा करते हुए कहा, “यह बस एक ‘लर्निग विजिट’ थी, लेकिन पता नहीं क्यों घंटे भर की इस बैठक को लेकर इतनी बातें हो रही हैं।”
टाटा संस व उसके पूर्व अध्यक्ष सायरस मिस्त्री के बीच पिछले कई दिनों से कॉरपोरेट व कानूनी लड़ाई छिड़ी हुई है। मिस्त्री को 24 अक्टूबर को टाटा संस के चेयरमैन पद से बर्खास्त कर दिया गया था। इससे पहले बुधवार सुबह भाजपा प्रवक्ता शाइना एन.सी. ने ट्वीट किया, “रतन टाटा के साथ नागपुर के रास्ते में। रतन टाटा को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आरएसएस मुख्यालय में सरसंघचालक डॉ.मोहन भागवत से मुलाकात करने के लिए रास्ते में रतन टाटा के साथ।”
नेशनल
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.
यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.
पीएम मोदी ने ली जानकारी
मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है
-
लाइफ स्टाइल17 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल23 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश19 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद24 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट23 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल20 hours ago
कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग का एक्शन, महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला हटाई गईं