Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

रियो के लिए टेबल टेनिस खिलाड़ियों को प्रशिक्षण

Published

on

Loading

बीजिंग। विश्व में टेबल टेनिस में अग्रणी चीन प्रतिस्पर्धा को हमेशा एक युद्ध की तरह देखता है और जीत के लिए हमेशा अपने खिलाड़ियों को सन्य जवानों जैसा प्रशिक्षण देता है।

चीन के खेल अधिकारियों ने गुरुवार को यहां रियो 2016 ओलंपिक खेलों के लिए प्रशिक्षण का शीतकालीन सत्र शुरू किया। इसी दौरान खिलाड़ियों को सैन्य प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि चीन के विश्वविद्यालयों में छात्रों के लिए सैन्य प्रशिक्षण अनिवार्य है, जो दो सप्ताहों से एक माह तक चलता है। चीन की टेबल टेनिस टीम ने इसे कई साल पहले अपनाया था और इसके बाद यह एक परंपरा में तब्दील हो गई।

ओलंपिक और विश्व टेबल टेनिस चैम्पियन जीत चुके मुख्य कोच लियु गुओलियांग ने एक बार कहा था, “सैन्य प्रशिक्षण टीम की एकता को सुदृढ़ करने और उनकी इच्छाशक्ति को बढ़ाने का एक तरीका है।”

इस साल पहली टीम के खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन लियाओनिंग प्रांत के पूर्वोत्तर में 22 से 28 दिसम्बर तक किया जाएगा और बाकी की राष्ट्रीय टीमें बीजिंग में रहकर प्रशिक्षण लेंगी।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending