Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

9 फरवरी 2015 का राशिफल

Published

on

rashifal horoscope

Loading

मेष-  आज का दिन कुछ नया व कलात्‍मक करने के लिए उत्‍तम है। आप किसी नई
योजना पर ध्‍यान केन्द्रित कर सकते हैं। यदि किसी महत्‍वपूर्ण विषय पर
निर्णय लेना है तो आप एक बार फिर सभी पहलुओं पर विचार कर लें। मित्रों का
व परिवार का पूर्ण सहयोग प्राप्‍त होगा।

वृषभ-  अपनी जिन्‍दगी में एकसारता न आने दें। कुछ नए मनोरंजन के साधन
खोजें। कुछ मेहमान अचानक ही घर आ स‍कते हैं। अत्‍यधिक कार्य का भार आपको
थोड़ा विचलित कर सकता है। कुछ जातक सिर दर्द से परेशान हो सकते हैं।
मार्ग में यात्रा करते वक्‍त थोड़ी सावधानी बरतें।

मिथुन- आप कुछ पुराने परिचितों से मुलाकात कर सकते हैं या किसी पुरानी
परिचित जगह की यात्रा कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र का विस्‍तार होगा व कुछ
नवीन योजनाएं आपके सामने आ सकती हैं। धन के संदर्भ में किसी प्रकार का
जोखिम न उठाएं। किसी मूल्‍यवान वस्‍तु के खोने का योग बन रहा है सावधान
रहें।

कर्क- आप उपहार व मनोरंजन के साधनों पर व्‍यय कर सकते हैं। आप अपने पसंद
का कोई नवीन कार्य आरंभ कर सकते हैं। यदि आपकी पसंद का कार्य आपकी आर्थिक
आमदनी का साधन भी बन जाए तो यह असीम प्रसन्‍नता का विषय होगा।

सिंह- आप आज स्‍वयं को भली प्रकार प्रस्‍तुत कर पाएंगे। आपके सामने काफी
अच्‍छा मौका है आप स्‍वयं को प्रफुल्लित करेंगे। आप आत्‍मविश्‍वास से
पूर्ण व्‍यक्ति हैं व आसानी से अपना प्रभाव लोगों पर जमा सकते हैं। आप
अपनी छुपी हुई प्रतिभा से सबको अचंभित कर देंगे।

कन्‍या– आपको आज किसी महत्‍वपूर्ण विषय में सफलता मिलेगी। यदि अदालत में
कोई मुकदमा चल रहा है तो आपको उसमें विजय मिल सकती है। आप आत्‍म मंथन की
स्थिति में रहेंगे। मार्ग में किसी परेशानी का सामना आप कर सकते हैं।
वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं।

तुला- आपके लिए आज का मंत्र है साकारात्‍मक रहें। साकारात्‍मक विचार आपके
व्‍यक्तित्‍व में साफ रूप से दर्शनीय रहेंगे। नवीन योजनाओं, नए रिश्‍तों
व नए संबंधों के लिए आज का दिन अति उत्‍तम है। यदि आप आज किसी से कोई
मुलाकात करते हैं तो वह पूर्णतः सफल रहेगी।

वृ‍श्चिक- आपको अपनी योजनाओं पर एक बार पुनः विचार करना चाहिए। वर्तमान
स्थिति के अनुरूप ही निर्णय लेना श्रेयकर है। यह आवश्‍यक नहीं कि पुरानी
पद्धति ही सही हो। जरूरत के हिसाब से कुछ नवीन रीतियों को अपनाया जा सकता
है। सहयोगियों से कुछ मतभेद हो सकता है। दूसरों के मत का भी आदर करें।

धनु- आज भाग्‍य आपके साथ है। स्‍वयं में आप काफी आत्‍मविश्‍वास महसूस
करेंगे। यदि गत दिनों में आप किसी विषय पर असफल रहे हैं तो आज आपको लगेगा
कि जो होता है अच्‍छा ही होता है। किसी धार्मिक स्‍थल की आप यात्रा कर
सकते हैं। माता का स्‍वास्‍थ्‍य आपकी चिनता का विषय होगा।

मकर- आज के कार्यों में समझौता नहीं किया जा सकता इसलिए कोई भी निर्णय
बिना विचारे न लें। आपके व्‍यक्तित्‍व की कुछ खास बातें आसपास के लोगों
को काफी प्रभावित करेंगीं। आप काफी सावधान रहने वाले व्‍यक्ति हैं
परन्‍तु फिर भी किसी अप्रिय स्थिति का सामना हो सकता।

कुंभ- किसी विषय पर जल्‍दबाजी न करें। अपनी किसी नवीन योजना को मूर्तरूप
देने से पहले एक बार फिर विचार कर लें। दूसरों की प्रगति से ईर्ष्‍या
करने के बजाए स्‍वयं की प्रगति पर ध्‍यान दें। सफलता अथवा असफलता के लिए
काफी हद तक आप स्‍वयं ही जिम्‍मेदार हैं।

मीन- आपके लिए साकारात्‍मक सोच काफी आवश्‍यक है। कार्यक्षेत्र में आप कुछ
परेशानियों का सामना कर सकते हैं। आपके अधिकारी आपसे रूष्‍ठ हो सकते हैं।
धैर्य व संयम आज के मूल मंत्र हैं। कुछ जातक मानसिक परेशानी का अनुभव
करेंगे व अनिद्रा की शिकायत हो सकती है।

Continue Reading

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending