Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

जेजे बेकर्स ने लांच किया अपना नया मेन्यू

Published

on

Loading

चैशायर होम के बुजुर्गों ने चखीं स्वादिष्ट मिठाइयां
सांता क्लाउज ने बांटे उपहार, क्रिसमस की खास तैयारियां
लखनऊ। शहर में कई बेकरी एवं कन्फेक्शनरी रिटेल आउटलेट संचालित करने वाली कंपनी  जे जे बेकर्स ने आज सांता क्लाउज की मौजूदगी में चैशायर होम के वरिष्ठ नागरिकों को अपने यहां आमंत्रित किया। कंपनी ने  जापलिंग रोड स्थित अपने आउटलेट ‘हैवन कैन वेट बेकरी एंड कैफे’ का मैन्यू भी लांच किया। चैशायर होम के चेयरमैन मेजर जनरल कालिया भी इस अवसर पर मौजूद थे। बुजुर्गों ने आपस में हंसने-बोलने के अलावा जे जे बेकर्स के स्टाफ के साथ भी कुछ पल बिताए। सांता क्लाउज बने कलाकार ने बुजुर्ग मेहमानों को उपहार दिये और उन सब ने सीजन की नवीनतम मिठाइयों और स्नैक्स का स्वाद चखा। मेन्यू में स्वादिष्ट स्थानीय मिठाइयों के साथ ही कुछ अंतर्राष्ट्रीय व्यंजनों को भी शामिल किया गया है।

मेन्यू में व्यंजनों की सूची तैयार करते समय युवाओं, कार्यालयों में काम करने वालों और पारिवारिक ग्राहकों की पसंद का ध्यान रखा गया है। मैन्यू में कई तरह के व्यंजन हैं, जिनमें बर्गर, काम्बो मील, सेंडविच, पास्ता, मैगी और कई तरह के पेय शामिल हैं। सूची में सामान्य आयटम भी मिक्स किये गये हैं ताकि कम खर्च में भी ग्राहक अपनी भूख मिटा सकें।

स्नेक्स के साथ-साथ बुजुर्ग मेहमानों ने मुंह में पानी ला देने वाले कई डेजर्ट भी चखे, जैसे कि चीजकेक, रेड वेलवेट पाई, गूई चाकलेट ब्राउनी, चाकलेट मड टार्ट, कई तरह के माउस, केक पाप्स और अन्य चीजें। मेहमानों को विविध प्रकार की पेस्ट्री और केक भी सर्व किये गये। संता क्लाउज ने बुजुर्ग मेहमानों को मिठाइयां दीं। जे जे बेकर्स ने क्रिसमस के मौके पर तैयार किये गये विशेष प्रकार के केक डिस्प्ले किये, जिनमें डंडी केक, रिच प्लम केक, कैरट केक, डेट एंड फिग केक, चिपनट केक आदि खास थे।

क्रिसमस के त्यौहार के लिए प्लम ब्राउनीज, किसमस स्पेशल कपकेक्स और मार्जिपैन स्वीट भी तैयार किये गये हैं। बुजुर्ग मेहमानों से बातचीत के बाद, मेन्यू की घोषणा करते हुए जे जे बेकर्स के संचालक अरविंदर सिंह कोहली ने कहा, ‘हमने मिठाइयों की सूची बहुत ही सोच-समझ कर तैयार की है और इसमें हर तरह के खाद्य विकल्प शामिल किये गये हैं। हम चाहते थे कि सांता क्लाउज की मौजूदगी में कुछ खास मेहमानों को इस मौके की रौनक बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया जाये। नये मेन्यू को लांच करते समय वरिष्ठ नागरिकों की दुआओं से बढ़कर और क्या सकता था, इसलिए हमने उन्हें बुलाया।’

वरिष्ठ नागरिकों के लिए कुछ विशेष खेल खिलाये गये। उन सबने बहुत मस्ती की और सबका खास ख्याल रखा गया। कोहली ने आगे कहा कि ‘वरिष्ठ नागरिकों को प्रेम की जरूरत होती है। उन्हें ऐसी जगह अच्छा लगता है जहां वे महसूस कर सकें कि उनपर ध्यान दिया जा रहा है। हम सबको बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।’

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending