मुख्य समाचार
दलितों के जीवन में बदलाव लाएगा ‘स्टैंड अप इंडिया’ : प्रधानमंत्री
नोएडा| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार की ‘स्टैंड अप इंडिया’ योजना दलितों और आदिवासियों के जीवन में बदलाव लाने का काम करेगी। इस योजना की शुरुआत के बाद अब वंचित तबके के लोग भी आत्मसम्मान के साथ समाज में आत्मनिर्भर होकर जी सकेंगे। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर स्टैंड अप इंडिया की खूबियां बताईं। उन्होंने कहा, “दलित वे लोग हैं जिन्हें अवसर नही मिला। अगर इन्हें अवसर मिलेगा तो वे भी उत्तम काम कर सकते हैं। स्टैंड अप इंडिया से अब नौकरी मांगने वाला नौकरी देने वाला बन जाएगा।” मोदी ने मंगलवार को उप्र के नोएडा शहर में मुद्रा योजना के तहत नोएडा, गुड़गांव व दिल्ली में आर्थिक रूप से पिछड़े 5100 लोगों को ई-रिक्शा वितरित किया। इनमें से 10 लोगों को प्रधानमंत्री ने अपने हाथों से ई-रिक्शा की चाबी दी।
बाबू जगजीवन राम की जयंती पर प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया। दलित परिवार में जन्म लेकर उन्होंने राष्ट्र के गौरव को बढ़ाने में काफी योगदान दिया। इसीलिए उनके जयंती के अवसर पर स्टैंड अप इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत की है। उन्होंने कहा, “बाबू जगजीवन राम की जयंती पर पिछली सरकारों ने कोई कार्यक्रम किया हो, यह मुझे याद नहीं है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब उनकी जयंती पर कोई कार्यक्रम लांच किया जा रहा है।” इससे पूर्व मंगलवार को नोएडा में केंद्र सरकार की ‘स्टैंड अप इंडिया’ योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने इस योजना के तहत कुछ लोगों को चेक भी वितरित किए।
इससे पहले मोदी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर ई-रिक्शा के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ई-रिक्शा पाने वालों से चाय पर चर्चा भी की। नोएडा के सेक्टर-62 में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली, उप्र के राज्यपाल राम नाईक, केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया सहित कई लोग मौजूद थे। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा, “आज एक ऐतिहासिक शुरुआत हो रही है। केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ हो रहा है। पहले की सरकारों में नीतियां सिर्फ कागजों पर बनती थीं, लेकिन वर्तमान सरकार का यह प्रयास है कि जो भी योजनाएं बनें उसे लोगों तक पहुंचाया जाए।” जेटली ने कहा, “सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों को सुदृढ़ होने तक उनको संगठित करने का प्रयास कर रही है। मौजूदा संसाधनों के बीच हम बैंकों के पुनर्पूजीकरण की कोशिश कर रहे हैं। मैं अतिरिक्त स्रोतों को खोजने की कोशिश कर रहा हूं, ताकि बैंकों को मजबूत बनाया जा सके।”
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल20 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
नेशनल3 days ago
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
पहले लेखपाल और आज वन दारोगा का नियुक्ति पत्र, निष्पक्षता की मिसाल बनी योगी सरकार
-
नेशनल3 days ago
प्रियंका ने तोड़ा अपने भाई का रिकॉर्ड, जीता अपना पहला चुनाव
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
जघन्य अपराधों से पीड़ित महिलाओं को सशक्त करने में जुटी योगी सरकार