प्रादेशिक
पाली डकैती व दोहरे हत्या काण्ड का खुलासा, दो गिरफ्तार
मनोज तिवारी
हरदोई।बीते छह दिन पूर्व जिले के पाली कस्बे से सनसनीखेज लूटपाट और हत्याकांड का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक़ घुमंतू जाति के बदमाशों ने ही घटना को अंजाम दिया था। पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिरों में एक जालौन व एक शाहजहांपुर जिले का रहने वाला है। जड़ी बूटी बेंचने की आड़ में उनका गैंग डेरा डालकर रहता था और फिर रेकी कर घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते। पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह ने शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से मुखातिब हुए और पूरी घटना का खुलासा किया। बताते चलें कि पाली कस्बे में तीन तारीख की रात मुहल्ला शेखसराय निवासी अल्लन की पत्नी भूरी की हत्या कर बदमाशों ने उनके घर में लूटपाट की थी। इसी रात को ही पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कमलाकांत बाजपेई के भाई ऋषीकांत की हत्या कर उनके घर में भी लूटपाट हुई थी। दिल दहला देने वाली घटना से हड़कंप मच गया था। आईजी जोन, डीआईजी समेत आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और खुलासे में एसटीएफ को भी लगाया गया।
घुमंतू जाति के लोगों ने दिया घटना को अंजाम
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि खुलासे में लगी पाली थाना पुलिस के साथ ही टीमों को सफलता मिल गई। पाली कस्बे के ही पिकप चालक की निशानदेही पर एएसपी नित्यानंद राय के निर्देशन में सीओ शाहाबाद थानाध्यक्ष पाली, बेहटागोकुल, लोनार, हरपालपुर के साथ फर्रुखाबाद जिले के फैजबाग कस्बे में डेरों पर छापा मारकर जालौन के कालपी थाना क्षेत्र के ग्राम छौर निवासी राजा बाबू पुत्र वटन ¨सह, शाहजहांपुर जिले के कटरा कस्बे की रामनगर कालोनी निवासी राजेंद्र पुत्र नत्थू ¨सह को गिरफ्तार कर पाली थाने लाया गया। पिकप डाला चालक व हत्याकांड में मारी गई भूरी के पुत्र अफसर ने उन्हें पहचान लिया। पुलिस की पूछताछ में वह टूट गए और लूट व हत्याकांड में शामिल होने की बात स्वीकार करते हुए लूटे गए करीब 8100 रुपये व एक जोड़ी सोने के कुंडल बरामद करा दिए। एसपी ने बताया कि दोनों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त किया गया खून से सना हुआ डंडा, चाकू भी बरामद हो गया।
यह बदमाश काफी शातिर हैं। लाली इनका सरगना है और लूटे गए जेवर को लेकर महिलाएं फरार हो गईं। एसपी ने बताया कि बदमाश डेरा डालकर रहते थे, लूटपाट के करीब 15 दिन पहले से इनकी लोकेशन बदायूं, कासगंज, हाथरस, बुलंदशहर, झांसी और उन्नाव के बाद हरदोई में मिली। दोनों बदमाशों ने कई राज बताए हैं और उनके साथी की भी तलाश हो रही है। एसपी श्री ¨सह ने बताया कि इन्हीं बदमाशों ने ही दोनों घटनाओं को अंजाम दिया था। भूरी के पुत्र ने पहचान भी लिया है, जबकि ऋषीकांत के पुत्र ने नामजद एफआइआर दर्ज कराई थी, जिसके चलते उन लोगों ने पहचानने से इन्कार कर दिया है। एसपी ने बताया कि वैज्ञानिक जांच में साक्ष्य सहित खुलासा हुआ है, बाकी घटना की जांच अभी जारी है। वार्ता के दौरान एएसपी नित्यानंद राय, बीसी दुबे सीओ हरियांवा हरपालपुर शाहाबाद एलआईयू इन्स्पेक्टर आदि मौजूद रहे।
प्रादेशिक
हरियाणा के सफाईकर्मियों का वेतन बढ़कर होगा 26-27 हजार, सीएम नायब सैनी ने किया एलान
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सफाईकर्मियों का वेतन बढ़ाने का बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 50 प्रतिशत सफाई ठेके सफाई मित्रों व उनके समूहों को ही दिए जाएंगे। उससे बाहर नहीं जाएंगे।
सफाई कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन भी किया है। सफाई कर्मियों का वेतन 16 से बढ़ाकर 26 से 27 हजार करने का संकल्प सरकार ने लिया है।
सीएम ने कहा कि ये भी निर्णय लिया है कि सफाईकर्मियों की डयूटी पर मृत्यु होने पर पांच लाख, सीवरेज में काम करते हुए दुर्घटना होने पर दस लाख बीमे का प्रावधान किया है। पांच हजार से अधिक एजेंसी कर्मियों को संबंधित पालिका के रोल पर लिया है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जातियों में कुछ लोग अभी भी आरक्षण के लाभ से वंचित रह गए थे।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक