प्रादेशिक
पाली डकैती व दोहरे हत्या काण्ड का खुलासा, दो गिरफ्तार
मनोज तिवारी
हरदोई।बीते छह दिन पूर्व जिले के पाली कस्बे से सनसनीखेज लूटपाट और हत्याकांड का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक़ घुमंतू जाति के बदमाशों ने ही घटना को अंजाम दिया था। पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिरों में एक जालौन व एक शाहजहांपुर जिले का रहने वाला है। जड़ी बूटी बेंचने की आड़ में उनका गैंग डेरा डालकर रहता था और फिर रेकी कर घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते। पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह ने शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से मुखातिब हुए और पूरी घटना का खुलासा किया। बताते चलें कि पाली कस्बे में तीन तारीख की रात मुहल्ला शेखसराय निवासी अल्लन की पत्नी भूरी की हत्या कर बदमाशों ने उनके घर में लूटपाट की थी। इसी रात को ही पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कमलाकांत बाजपेई के भाई ऋषीकांत की हत्या कर उनके घर में भी लूटपाट हुई थी। दिल दहला देने वाली घटना से हड़कंप मच गया था। आईजी जोन, डीआईजी समेत आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और खुलासे में एसटीएफ को भी लगाया गया।
घुमंतू जाति के लोगों ने दिया घटना को अंजाम
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि खुलासे में लगी पाली थाना पुलिस के साथ ही टीमों को सफलता मिल गई। पाली कस्बे के ही पिकप चालक की निशानदेही पर एएसपी नित्यानंद राय के निर्देशन में सीओ शाहाबाद थानाध्यक्ष पाली, बेहटागोकुल, लोनार, हरपालपुर के साथ फर्रुखाबाद जिले के फैजबाग कस्बे में डेरों पर छापा मारकर जालौन के कालपी थाना क्षेत्र के ग्राम छौर निवासी राजा बाबू पुत्र वटन ¨सह, शाहजहांपुर जिले के कटरा कस्बे की रामनगर कालोनी निवासी राजेंद्र पुत्र नत्थू ¨सह को गिरफ्तार कर पाली थाने लाया गया। पिकप डाला चालक व हत्याकांड में मारी गई भूरी के पुत्र अफसर ने उन्हें पहचान लिया। पुलिस की पूछताछ में वह टूट गए और लूट व हत्याकांड में शामिल होने की बात स्वीकार करते हुए लूटे गए करीब 8100 रुपये व एक जोड़ी सोने के कुंडल बरामद करा दिए। एसपी ने बताया कि दोनों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त किया गया खून से सना हुआ डंडा, चाकू भी बरामद हो गया।
यह बदमाश काफी शातिर हैं। लाली इनका सरगना है और लूटे गए जेवर को लेकर महिलाएं फरार हो गईं। एसपी ने बताया कि बदमाश डेरा डालकर रहते थे, लूटपाट के करीब 15 दिन पहले से इनकी लोकेशन बदायूं, कासगंज, हाथरस, बुलंदशहर, झांसी और उन्नाव के बाद हरदोई में मिली। दोनों बदमाशों ने कई राज बताए हैं और उनके साथी की भी तलाश हो रही है। एसपी श्री ¨सह ने बताया कि इन्हीं बदमाशों ने ही दोनों घटनाओं को अंजाम दिया था। भूरी के पुत्र ने पहचान भी लिया है, जबकि ऋषीकांत के पुत्र ने नामजद एफआइआर दर्ज कराई थी, जिसके चलते उन लोगों ने पहचानने से इन्कार कर दिया है। एसपी ने बताया कि वैज्ञानिक जांच में साक्ष्य सहित खुलासा हुआ है, बाकी घटना की जांच अभी जारी है। वार्ता के दौरान एएसपी नित्यानंद राय, बीसी दुबे सीओ हरियांवा हरपालपुर शाहाबाद एलआईयू इन्स्पेक्टर आदि मौजूद रहे।
प्रादेशिक
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले नए डीजीपी की नियुक्ति
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी। कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल21 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल4 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश23 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद4 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल4 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज