Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

शिवपाल ने किया कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

Published

on

मंत्री शिवपाल सिंह यादव, कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण, लोनिवि के 35 कार्यो का लोकार्पण, 72 कार्यो की लागत 17483 लाख रू0 की परियोजनाओ का बटन दबा कर शुभारम्भ

Loading

मंत्री शिवपाल सिंह यादव, कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण, लोनिवि के 35 कार्यो का लोकार्पण, 72 कार्यो की लागत 17483 लाख रू0 की परियोजनाओ का बटन दबा कर शुभारम्भ

लखनऊ उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने आज जौनपुर में डी.ए.वी कालेज हौज, लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सड़कों, पुलों तथा सिंचाई विभाग की परियोजनाओं का शिलान्यास  उद्घाटन किया। इस अवसर पर शिवपाल ने लोनिवि के 35 कार्यो का लोकार्पण, सिंचाई विभाग के एक कार्य का लोकार्पण, लोनिवि के 35 कार्यो का शिलान्यास तथा सिंचाई विभाग के एक कार्य का शिलान्यास किया। इन कुल 72 कार्यो की लागत 17483 लाख रू0 की परियोजनाओ का बटन दबा कर शुभारम्भ किया। मंत्री ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में गरीबो, किसानो व सभी वर्गो के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है जिसमें सभी प्रकार की पेंशन किसान दुर्घटना बीमा योजनाए बच्चो को निःशुल्क शिक्षाए महिला हेल्प लाइनए एम्बुलेन्स आदि सुविधाए प्रदान कर रही है। 2002 में समाजवादी सरकार किसान दुर्घटना बीमा योजना 1 लाख रू0 थी वर्तमान सरकार ने 5 लाख रू0 कर दिया है। हमारी सरकार ने साहित्यकार, पत्रकार, खेलकूद, पहलवानो को भी सम्मानित, पुरस्कार प्रदान कर रही है।

प्रदेश सरकार गरीबों, किसानों एवं सभी वर्गो के कल्याण हेतु कटिबद्ध

पूर्वान्चल के 23 जिला सहकारी बैंक जो पिछले सरकार में बन्द हो गये थे अब 12 चालू हो चुके है तथा 11 को भी शीघ्र चालू किया जायेगा। किसानो के लिए खाद बीज की व्यवस्था की गयी है। इस अवसर पर मंत्री पारस नाथ द्वारा गोमती नदी पर कलीचाबाद के पास पुल एवं रिंग रोड तथा राज्य मंत्री जगदीश सोनकर द्वारा सई नदी पर फत्तूपुर पुल की मांग को स्वीकार करते हुए शीघ्र निर्माण कराने का आश्वासन दिया साथ ही गोमती नदी महमदपुरए बीबीपुर के पास पुल को बनवाने का आश्वासन दिया।

पूर्वान्चल के शेष सहकारी बैंकों को भी शीघ्र ही प्रारम्भ कर दिया जायेगा

उन्होंने जनता से अपील किया कि 2017 के चुनाव में भारी बहुमत से जिताएं। इसके पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादवए राज्य मंत्री जगदीश सोनकरए जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादवए लैक फेड चेयरमैन कुंवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह एपूर्व सांसद तूफानी सरोजए प्रधान संघ के अध्यक्ष भृगनाथ सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। सर्व प्रथम जफराबाद के विधायक सचिन्द्र नाथ त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि का स्वागत मार्ल्‍यापण कर अभिनन्दन पत्र प्रस्तुत किया। प्रदेश के राज्यमंत्री शैलेन्द्र यादव ने बताया कि माननीय मंत्रीगण के पुल की मांग का सर्मथन करते हुए बताया कि बेलवाई से जौनपुर तक 140 करोड़ रूपये सड़क के लिए तथा शाहगंज से मुंगराबादशाहपुर सड़क बनकर तैयार है।

शाहंगज के ग्राम गैरवाह में 400 केवीए तथा 200 केवीए का विद्युत केन्द्र की जमीन जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी द्वारा 3 दिन के भीतर उपलब्ध करा दी गयी है। शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। प्रदेश के राज्यमंत्री लोनिवि एवं सिचाई सुरेन्द्र सिंह पटेल ने बताया कि 4 वर्ष में जौनपुर में 3087 किमी सड़क का निर्माण कराया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सपा के अध्यक्ष राजनारायण बिन्द ने किया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र सिंह टाइगर तथा सपा महासचिव श्यामबहादुर पाल ने किया। इस अवसर पर माननीय मंत्री को सभी प्रमुख लोगो ने माल्र्यापण कर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर लोक गीत गायक उदयराज यादव, सोनम सरोज, महेन्द्र बच्चन ने लोकगीत के माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रचार किया।

इस अवसर पर विधायक केराकत गुलाब सरोज, पूर्व मंत्री श्रीराम यादव, केपी यादव, संगीता यादव, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद यादव, नगर सपा प्रत्याशी जावेद सिदद्की, अजय त्रिपाठी, राहुल त्रिपाठी, अवध राज पाल सहित पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं पुलिस एवं प्रशासंनिक अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। इसके बाद शिवपाल यादव ने होटल रघुवंशी अम्पायर का फीता काटकर उद्घाटन किया। समारोह में सम्मिलित आयोजक रवीन्द्र नाथ सिंह पप्पू रघुवंशी सदस्य जिला पंचायत ने मंत्री का स्वागत किया।

उत्तर प्रदेश

योगी सरकार कराएगी छात्रों की शैक्षिक क्षमता का मूल्यांकन

Published

on

Loading

लखनऊ। योगी सरकार ने अब शिक्षा गुणवत्ता मापने की दिशा में एक अहम कदम उठाने का निर्णय लिया है। योगी सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को समझने और उसमें नीतिगत सुधारों के लिए आधार तैयार करने के लिए शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार और एनसीईआरटी के सहयोग से 4 दिसंबर को परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 का आयोजन कराने जा रही है। इसमें उत्तर प्रदेश में 9,715 चयनित विद्यालय शामिल हैं, जिनमें सरकारी, सहायता प्राप्त निजी विद्यालय, मदरसे और अन्य बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालय सम्मिलित हैं। बता दें कि यह सर्वेक्षण देशभर में शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों का मूल्यांकन करने के लिए आयोजित किया जाएगा।

इस स्तर के छात्रों का होगा मूल्यांकन

यह सर्वेक्षण प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों का आकलन करने के लिए किया जा जाएगा। सर्वेक्षण में कक्षा 3, 6 और 9 के छात्रों की उपलब्धियों को आंका जाएगा, जो सैंपल्ड विद्यालयों में किया जाना है।

ये हैं सर्वेक्षण के मुख्य बिंदु

कक्षा 3, 6 और 9 के लिए अलग-अलग विषयों को मूल्यांकन का आधार बनाया गया है। इनमें कक्षा 3 और कक्षा 6 के लिए भाषा, गणित और हमारे आस-पास की दुनिया तथा कक्षा 9 के लिए भाषा, गणित, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान विषय को सर्वेक्षण का मुख्य बिंदु बनाया गया है।

किया गया है दायित्वों का निर्धारण

परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय समन्वयक, डायट प्राचार्य एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के दायित्व निर्धारित किये गये हैं। इनमें जनपद स्तरीय समन्वयक द्वारा सर्वेक्षण का क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण सम्बन्धी समस्त दायित्वों का निर्वहन किया जाना शामिल है। इसके अलावा जनपद स्तरीय सहायक समन्वयक/मास्टर ट्रेनर द्वारा फील्ड इन्वेस्टीगेटर (FI) का प्रशिक्षण निर्धारित समयावधि के अंतर्गत कराने की जिम्मेदारी दी गयी है। सर्वेक्षण का कार्य प्रशिक्षित फील्ड इन्वेस्टीगेटर (FI) से ही कराया जाना सुनिश्चित है।

इंवेस्टिगेटर के दायित्व हैं सुनिश्चित

फील्ड इंवेस्टिगेटर के दायित्व भी निश्चित हैं। असेंबली से पहले स्कूल पहुँच कर ये सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य मिलेंगे और परख गाइडलाइन के अनुसार सर्वेक्षण सम्बन्धी गतिविधियाँ आरम्भ करेंगे। इन्हें यह भी सुनिश्चित करना है कि अचीवमेन्ट टेस्ट पैकेट सीलबंद है और सील टूटी हुई नहीं है। सेक्शन और छात्रों की आवश्यकता अनुसार सैंपलिंग करेंगे और कन्ट्रोल शीट भरना भी इनकी जिम्मेदारी होगी।

हापुड़, मुजफ्फरनगर, सुल्तानपुर, मुरादाबाद और एटा डायट में होगा इन जिलों का प्रशिक्षण

एससीईआरटी लखनऊ के संयुक्त निदेशक पावन सचान ने बताया कि गाजियाबाद, शामली, अमेठी, सम्भल और कासगंज में डायट नहीं हैं। इस वजह से इन जिलों हेतु संदर्भित सर्वेक्षण से सम्बन्धित समस्त कार्य क्रमशः प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हापुड़, मुजफ्फरनगर, सुल्तानपुर, मुरादाबाद तथा एटा द्वारा सुनिश्चित कराये जायेंगे।

बच्चों की समझ और प्रदर्शन का होगा आकलन: संदीप सिंह

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने बताया कि इस सर्वेक्षण में उत्तर प्रदेश के कक्षा 3, 6 और 9 के छात्रों की भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे विषयों में समझ और प्रदर्शन का आकलन किया जाएगा। इससे न केवल छात्रों की वास्तविक शैक्षिक क्षमता का मूल्यांकन हो सकेगा बल्कि शिक्षा प्रणाली में सुधार की दिशा में ठोस कदम भी उठाये जा सकेंगे। यह प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और गोपनीयता के साथ सुनिश्चित की जाएगी।

Continue Reading

Trending