प्रादेशिक
निर्माण कार्यो मे आधुनिक तकनीकी का किया जाए प्रयोगः शिवपाल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने अपने सीमित संसाधनों से प्रदेश में अच्छी एवं गुणवत्तायुक्त सड़कें बनानें में कामयाबी हासिल की है। यादव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मार्ग निर्देशन में प्रदेश के सभी जिलों को मुख्यालय से जोड़ने का काम तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जा चुका है तथा बची हुई सड़कों का भी मरम्मत एवं निर्माण कार्य कराया जा रहा है। यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाकर चहुंमुखी विकास किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा कराये जा रहे कार्यों को जनता एवं बच्चों तक को भी अहसास हो रहा है। लोक निर्माण मंत्री आज लोक निर्माण के सभागार, लखनऊ में उप्र की राज्य सड़क निधि की बैठक में प्रतिनिधियां एवं विभाग के अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से कहा कि सभी लोग एक टीम भावना से कार्य करें।
शिवपाल की अध्यक्षता में उप्र राज्य सड़क निधि की बैठक
शिवपाल ने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कहीं भी घटिया निर्माण न होने पाये तथा इसमें सभी जन प्रतिनिधि भी ध्यान रखें। यदि कहीं भी घटिया निर्माण की शिकायत पायी जाती है तो सम्बन्धित अधिकारी तथा ठेकेदार के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। शिवपाल ने परिवहन आयुक्त को निर्देश दिये कि सड़कों पर चल रहे ओवर लोडिंग गाडि़यों पर प्रभावी रोक लगायें तथा यदि अधिकारी ओवर लोंडिंग को रोकने में सफल नहीं हो पाते हैं तो उन्हें तत्काल निलम्बित कर दिया जायें। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर 25 टन से अधिक लोड गाडि़यो को न चलने दिया जाये।
शिवपाल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़कों के निर्माण में अधिक से अधिक आधुनिक तकनीकि का ही प्रयोग किया जाये। तथा पुराने रोलरों को हटा दिया जाये। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में मिट्टी से अधिक बालू का प्रयोग किया जाये ताकि सड़कों को अधिक समय तक निर्माण एवं मरम्मत की आवश्यकता न पड़े। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमती शादाब फातिमा ने कहा कि विभागीय कार्यों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले के तहसील ब्लाक एवं जिला मुख्यालयों में विभागीय होर्डिंग आदि लगाकर विभाग की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया जाये। बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्रीमती आराधना शुक्ला, सचिव अजय कुमार सिंह, अनुराग यादव, परिवहन आयुक्त के0 रविन्द्र नायक, विशेष सचिव वित्त तथा इसके साथ ही अन्य प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
उत्तर प्रदेश
ग्रेटर नोएडा में सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, तीन लोगों की जलकर मौत
नोएडा। ग्रेटर नोएडा में सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में तीन लोगों की जलकर मौत हो गई। आग बुझाने के बाद अंदर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान तीन व्यक्ति अंदर गंभीर हालत में मिले। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि तीनों इसी फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर थे और आग लगने के दौरान यहां मौजूद थे।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि 26 नवंबर को थाना बीटा 2 क्षेत्र के अंतर्गत साइट फॉर फैक्ट्री नंबर 4 जी में आग लग गई। यहां सोफा बनाने का काम होता है। आग लगने की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस व फायर स्टेशन की गाड़िया मौके पर पहुंची और फायर यूनिट द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है।
जिसके बाद स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिन तीन व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, उनके शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है और उनकी जानकारी साझा कर दी है। इनमें गुलफाम (23), थाना राया जिला मथुरा, मजहर आलम (29), थाना बारसोई जिला कटिहार बिहार और दिलशाद (24) निवासी अरहरिया बिहार की पहचान हुई है।
एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पुलिस बल और फायर ब्रिगेड के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग पर काबू पाया और सर्च ऑपरेशन के दौरान अंदर तीन व्यक्ति मृत अवस्था में मिले। उन्होंने बताया कि यह तीनों इसी फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर हैं और आग लगने के दौरान यह अंदर ही मौजूद थे। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। फायर ऑफिसर द्वारा फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
-
लाइफ स्टाइल20 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
नेशनल3 days ago
5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
पहले लेखपाल और आज वन दारोगा का नियुक्ति पत्र, निष्पक्षता की मिसाल बनी योगी सरकार
-
नेशनल3 days ago
प्रियंका ने तोड़ा अपने भाई का रिकॉर्ड, जीता अपना पहला चुनाव
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ मेले में हीटर और ब्लोवर पर रहेगा प्रतिबंध