करियर
‘द आईटीए स्कूल आॅफ परफाॅर्मिंग आर्ट्स’ अब लखनऊ में
लखनऊ। भारतीय टेलिविजन के लिये ‘इंडियन टेलिविजन एकेडेमी’ एकमात्र ऐसी संस्था है जो ‘एक्टिंग, डान्सिंग, सिंगिंग तथा ग्रूमिंग के शिक्षण का अप्रतिम केंद्र है, और इसी कड़ी में अब ‘द आईटीए स्कूल आॅफ परफाॅर्मिंग आर्ट्स’ अब जल्द ही नवाबों के शहर की प्रतिभाओं को भी तराशने का काम करेगा। ‘द आईटीए स्कूल आॅफ परफाॅर्मिंग आर्ट्स‘ की शाखा का राजधानी लखनऊ में शुभारम्भ आगामी 6 मई को 4/7, विवेक खण्ड, गोमती नगर में होगा।
इस घोषणा के समय लखनऊ केंद्र की डाइरेक्टर नेहा चैधरी, शशि रंजन एवं अनु रंजन उपस्थ्ति थे।
सन् 2011 में स्थापित ‘आईटीए स्कूल आॅफ परफाॅर्मिंग आर्ट्स‘ ने आज इंडस्ट्री में शीर्ष स्थान प्राप्त कर लिया है और वो इसलिये कि इसने बड़े और छोटे, दोनो ही पदों पर प्रशिक्षित टेलेंट के घोर अभाव की पूर्ति करने में कमाल की भूमिका निभाई है। आज फिल्म और टीवी दोनो ही माध्यम अपने विकास के चरम को पा रहे हैं और इसलिये दोनो ही प्रशिक्षित टेलेंट की आवश्यकता दिनों दिन बढ़ रही है और ‘द आईटीए स्कूल आॅफ परफाॅर्मिंग आर्ट्स‘ जैसा संस्थान ही उसके लिये सक्षम है। क्योंकि इसके पाठ्यक्रम और इसकी शिक्षा पद्द्ति निर्धारित करने में अनतर्राष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखा गया है।
‘द आईटीए स्कूल आॅफ परफाॅर्मिंग आर्ट्स‘ के संस्थापकों में प्रमुख, शशि रंजन का कहना हैं, ‘‘ ‘द आईटीए स्कूल आॅफ परफाॅर्मिंग आर्ट्स‘ हमारे लिये एक ऐसा लक्ष्य है जिसके द्वारा हम कच्चे और अनगढ़ टेलेंट को पोषित करके उसके लिये मनोरंजन जगत के द्वार खोल सकते हैं। हम यहां मुम्बई में इस कार्य का निर्वाह अत्यन्त सफलता से कर रहे हैं पर साथ ही साथ हमें इसकी भी पूरी अनुमति है कि देश में हर तरफ टेलेंट बिखरा पड़ा है जो किन्ही कारणों से हम तक प्रशिक्षण के लिये नहीं पहुंच सकता और इसलिये हमने निश्चय किया है कि अगर वो हम तक नहीं आ पाता तो हम उस तक जायेंगे।”
लखनऊ केंद्र की डाइरेक्टर नेहा चैधरी के अनुसार मुंबई से बाहर अब ‘द आईटीए स्कूल आॅफ परफाॅर्मिंग आर्ट्स‘ लखनऊ में अपनी पहली शाखा स्थापित कर रहा है, जहां के लोग परफार्मिंग आर्ट्स की ओर एक स्वाभाविक झुकाव रखते हैं। उनका यह भी कहना है कि, ‘‘ मैंने अपने अनुभव से जाना है कि यहां जो टेलेंट का अथाह सागर है, उसे एक सच्चे और प्रमाणिक शिक्षण केंद्र की जरुरत है, जिसमें वो अपने भीतर छिपी रचनात्मकता को उजागर कर सके।”
शशि रंजन, जो कि प्रख्यात फिल्म एण्ड टीवी इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया, पुने के स्नातक हैं और एक निर्माता-निर्देशक के रुप में इंडस्ट्री की एक जानी मानी हस्ती हैं। सिनेमा और टीवी, दोनो में ही इनकी गहरी पैठ है और इसी के चलते इन्हें इस बात की समझ है कि एक कच्चे टेलेंट को किस तरह परिष्कृत और परिमार्जित किया जाये कि वो इंडस्ट्री के लिये संपूर्ण रुप से तैयार हो सके। ‘द आईटीए स्कूल आॅफ परफाॅर्मिंग आर्ट्स‘ को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित करके उन्होंने यहां एक आदर्श शिक्षण केंद्र की संरचना की है।
ऑफ़बीट
आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल
नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।
2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।
आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।
इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
बिहार3 days ago
बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी पर लगी रोक, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील