Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल

Published

on

कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल

Loading

कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल

श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर के हंदवाड़ा में नाबालिग स्कूली छात्रा के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) समक्ष यह बयान दिए जाने के बाद सोमवार को कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई कि सेना के किसी जवान ने उसके साथ छेड़छाड़ नहीं की। कश्मीर के हंदवाड़ा शहर में स्कूली छात्रा से सेना के जवान द्वारा कथित छेड़छाड़ को लेकर यहां भड़के हिंसक प्रदर्शन के बाद बुधवार से ही घाटी में इंटरनेट सेवाएं बंद थी।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) एस.जे.एम. गिलानी ने संवाददाताओं को बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों को रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थी। इस बीच, पुलिस ने कथित तौर पर छेड़छाड़ की शिकार लड़की को उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीजेएम हंदवाड़ा के समक्ष पेश किया, जिसने सेना के जवान के खिलाफ लगे छेड़छाड़ के आरोप से इनकार किया।

पुलिस ने रविवार शाम जारी बयान में कहा कि छात्रा ने न्यायाधीश के समक्ष अपना पूर्व का बयान दोहराया।

पुलिस बयान के मुताबिक, “सीजेएम हंदवाड़ा के समक्ष नाबालिग लड़की अपने पिता के साथ पेश हुई। उसने बताया कि वह मंगलवार को सार्वजनिक शौचालय गई थी। जब वह अंदर थी तो सेना के किसी जवान ने प्रवेश नहीं किया था, लेकिन जब वह बाहर आई तो स्कूल यूनिफॉर्म पहने दो स्थानीय लड़कों ने उसका बैग छीनने की कोशिश की। वे उस पर चीख भी रहे थे, जिसके बाद उसे हंदवाड़ा पुलिस स्टेशन ले जाया गया।”

गौरतलब है कि सेना के एक जवान द्वारा नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ कथित छेड़खानी के बाद कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हुए हिंसक प्रदर्शनों में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending