Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

सब कामनाओं को छोड़ दो

Published

on

Loading

kripalu ji maharaj

जो बड़े समझदार ज्ञानी होते हैं, असली ज्ञानी वो ‘तृणोपमम् ‘ तृण के समान छोड़ देते हैं, मोक्ष को। अरे वेद कह रहा है-

न परिलषन्ति केचिदपवर्गमपीश्वर ते।

(भाग. 10-87-21)

मोक्ष वोक्ष हम नहीं चाहते। अरे शंकराचार्य स्‍वयं कह रहे हैं-

किं लोकेन दमेन किं नृ‍पतिना स्वर्गा पवर्गैश्च  किम ।।

(प्रबोधसुधाकर, शंकराचार्य)

मुझे नहीं चाहिये मोक्ष वोक्ष-

अस्माकं यदुनंदनांघ्रियुगलध्‍यानावधानार्थिनाम् ।

(शंकराचार्य)

शंकराचार्य कह रहे हैं और इसके पहले एक दिन हमने बताया था, भूले न होंगे। शंकराचार्य के गुरु के गुरु शुकदेव परमहंस भागवत सुन रहे हैं, पढ़ रहे हैं भागवत को और सुनाओ रहे हैं वेदव्‍यास, भगवान् के अवतार वो भागवत बना रहे हैं और नारद जी सनकादिक और ब्रह्मा, ये सब प्रेमानन्‍द में विभोर हुये। ये सब बड़े बड़े ज्ञानी योगियों के नेता थे। ऐसा है प्रेम मार्ग, ऐसी है भक्ति देवी। लेकिन पहली शर्त है सब कामनाओं को छोड़ दो। दूसरी शर्त आगे बतायेंगे।

।। लाड़ली लाल की जय ।।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending