Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

नरेंद्र मोदी का भाषण सुनना चाहते हैं अमेरिकी सांसद

Published

on

अमेरिकी संसद के संयुक्‍त सत्र में नरेंद्र मोदी का भाषण, चार अमेरिकी सांसदो ने लिखा स्‍पीकर को पत्र, मोदी का 7 और 8 जून को अमेरिकी दौरा, भारत-यूएस पार्टनरशिप 21वीं सदी की निर्णायक साझेदारी

Loading

अमेरिकी संसद के संयुक्‍त सत्र में नरेंद्र मोदी का भाषण, चार अमेरिकी सांसदो ने लिखा स्‍पीकर को पत्र, मोदी का 7 और 8 जून को अमेरिकी दौरा, भारत-यूएस पार्टनरशिप 21वीं सदी की निर्णायक साझेदारी

अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र में मोदी के संबोधन के लिए स्पीकर को लिखा पत्र

वॉशिंगटन। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के सांसदों के सर चढ़कर बोल रहा है तभी तो अमेरिका के चार सांसदों ने स्‍पीकर को पत्र लिखकर भारतीय पीएम का भाषण अमेरिकी संसद के संयुक्‍त सत्र में करवाने को कहा है। जानकारी के अनुसार चार अमेरिकी सांसदों ने US हाउस स्पीकर पॉल रायन से कहा है कि भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे पर संसद के संयुक्त सत्र के सामने उनका भाषण करवाया जाए। मोदी 7 और 8 जून को अमेरिकी दौरे पर रहेंगे।

सांसदों ने कहा, भारत-यूएस पार्टनरशिप 21वीं सदी की निर्णायक साझेदारी

इन सांसदों ने रायन को लिखे पत्र में कहा है, ‘हमें लगता है कि भारत के साथ रक्षा, मानवता और आपदा राहत, अंतरिक्ष सहयोग और कंजर्वेशन और इनोवेशन हमारे रिश्तों की गहराई को देखते हुए यह प्रधानमंत्री को आमने-सामने सुनने का सही मौका है।’ इसमें कहा गया है कि भारत और अमेरिकी संबंधों को लगातार द्विपक्षीय सहयोग मिल रहा है और मोदी के भाषण से कांग्रेस को उनकी वैश्विक साझेदारी के प्रति समर्थन जताने का मौका भी मिलेगा। अमेरिकी सांसदों ने हाउस स्पीकर को लिखे पत्र में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाषण के लिए आमंत्रित किया जाए और कांग्रेस को अपना समर्थन जाहिर करने का अवसर दिया जाए। इस वैश्विक साझेदारी के प्रति हम अपना समर्थन उन्हें जाहिर कर सकें।’ सांसदों का तर्क है कि भारत और अमेरिका के संबंध साझा मूल्यों के प्रति निष्ठा भी दिखाती है। कानून का शासन, लोकतांत्रिक व्यवस्था और धार्मिक विविधता इसके कुछ पहलू हैं।

पत्र में तर्क दिया गया है कि ऐसे तत्वों की गहन समानता की वजह से बनी इस नई दोस्ती के चैंपियन दोनों ही पार्टियों (रिपब्लिकन और डेमोक्रैटिक) में बिल क्लिंटन और जॉर्ज बुश के तौर पर रहे हैं। जिसकी अगली परिणति UN में मजबूत, गौरवमयी और परिपक्व होते भारत-अमेरिका के प्रभाव के तौर पर देखा जा सकता है। इस संबंध में लिखे पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि किसी को भी इस पर संदेह नहीं है कि यह पार्टनरशिप 21वीं सदी की निर्णायक साझेदारी है। पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में ईडी रॉयस (चेयरमैन ऑफ द हाउस कमिटी ऑफ फॉरेन अफेयर्स), रैंकिंग मेंबर इलियट ऐंजल, जॉर्ज होल्डिंग और एमी बेरा हैं। बेरा अमेरिकी कांग्रेस में भारतीय अमेरिकी मूल की अकेली सांसद हैं।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending