Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सिंहस्थ कुंभ : दूसरे शाही स्नान के दौरान सम्मानित होंगे साधु-संत

Published

on

सिंहस्थ कुंभ : दूसरे शाही स्नान के दौरान सम्मानित होंगे साधु-संत

Loading

सिंहस्थ कुंभ : दूसरे शाही स्नान के दौरान सम्मानित होंगे साधु-संत

उज्जैन| मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ के पहले शाही स्नान के दौरान अव्यवस्थाओं से सीख लेते हुए नौ मई को होने वाले दूसरे शाही स्नान की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। प्रशासन ने साधु-संतों को खुश रखने के तमाम इंतजाम करने का फैसला किया है। स्नान के लिए आने वाले अखाड़ों के संतों के स्वागत के अलावा अखाड़ा पदाधिकारियों को चांदी के सिक्के भी भेंट किए जाएंगे। ज्ञात हो कि 22 अप्रैल को पहले शाही स्नान के साथ सिंहस्थ कुंभ शुरू हुआ था। इस शाही स्नान के दौरान अव्यवस्था पर विभिन्न अखाड़ों के साधु-संतों ने रोष जाहिर करते हुए चेतावनी दी कि अगर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो वे दूसरे शाही स्नान से पहले उज्जैन छोड़ देंगे। अखाड़ों की इस चेतावनी से सरकार और प्रशासन सकते में है।

दूसरे शाही स्नान के मद्देनजर गुरुवार को जिलाधिकारी कवीन्द्र कियावत ने मेला से जुड़े सभी अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक मेंअखाड़ों के अपने परिसरों से स्नान हेतु बाहर निकलने से लेकर उनके स्नान पश्चात अपनी छावनी में पहुंचने तक की तैयारियों पर चर्चा हुई।

बैठक में तय किया गया कि अखाड़ों के संतों के स्नान के लिए आगमन के दौरान मार्ग में शोभा यात्रा के आगे-पीछे पुलिस व प्रशासन के अधिकारी तैनात रहेंगे। जोन मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र के अखाड़ा पदाधिकारियों से चर्चा कर मार्ग की रूपरेखा अभी से तय कर लेंगे। रास्ते में खुली नालियां ढकी जाएंगी। शोभायात्रा के लिए सड़कों की धुलाई की जाएगी। क्षिप्रा में बहते हुए कचरे को समय पूर्व निकाल लिया जाएगा। प्रत्येक अखाड़े के स्नान पश्चात तत्काल घाट को धुलवा कर अगले अखाड़े के स्नान के लिए तैयार किया जाएगा।

बैठक में तय किया गया कि मेला कार्यालय के अधिकारी अखाड़ों के संतों के घाट आगमन पर पदाधिकारी संतों-महन्तों का फूल और मालाओं से स्वागत करने के अलावा उन्हें चांदी के सिक्के भी भेंट करेंगे। इसके लिए समय पूर्व पदाधिकारी संत-महंत चिन्हित कर लिए जाएंगे। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि एक अखाड़ा पूर्ण रूप से स्नान कर ले, उसके पश्चात ही दूसरा अखाड़ा स्नान के लिए घाट पर आए।

स्नान के लिए अखाड़ों के स्नान के लिए आते समय रास्ते में पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था पुलिस द्वारा की जाएगी। हर अखाड़े के साथ एक एम्बुलेंस भी चलेगी। अखाड़ों के स्नान हेतु घाट आगमन पर विधिवत उनकी आगवानी की जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शाही स्नान के एक दिन पूर्व अखाड़ों में जाकर अधिकारी उन्हें स्नान के लिए लिखित में विधिवत निमंत्रण देंगे और स्नान के लिए अनुरोध करेंगे।

18+

जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई

Published

on

Loading

नई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में सबसे आगे है। सितंबर महीने में जियो ने करीब 17 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े। समान अवधि में भारती एयरटेल ने 13 लाख तो वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 31 लाख के करीब ग्राहक गंवा दिए। ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में जियो लगातार दूसरे महीने नंबर वन बना हुआ है। एयरटेल और वोडाआइडिया के ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ नंबर गिरने के कारण पूरे उद्योग में सक्रिय ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई, सितंबर माह में यह 15 लाख घटकर 106 करोड़ के करीब आ गई।

बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनियों का परफॉर्मेंस उनके एक्टिव ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है। क्योंकि एक्टिव ग्राहक ही कंपनियों के लिए राजस्व हासिल करने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। हालांकि सितंबर माह में पूरी इंडस्ट्री को ही झटका लगा। जियो, एयरटेल और वीआई से करीब 1 करोड़ ग्राहक छिटक गए। मतलब 1 करोड़ के आसपास सिम बंद हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि टैरिफ बढ़ने के बाद, उन ग्राहकों ने अपने नंबर बंद कर दिए, जिन्हें दो सिम की जरूरत नहीं थी।

बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी में भी मामूली वृद्धि देखी गई। इस सरकारी कंपनी ने सितंबर में करीब 15 लाख वायरलेस डेटा ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े, जो जुलाई और अगस्त के 56 लाख के औसत से काफी कम है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने छह सर्किलों में ग्राहक खो दिए, जो हाल ही की वृद्धि के बाद मंदी के संकेत हैं।

ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि वायरलाइन ब्रॉडबैंड यानी फाइबर व अन्य वायरलाइन से जुड़े ग्राहकों की कुल संख्या 4 करोड़ 36 लाख पार कर गई है। सितंबर माह के दौरान इसमें 7 लाख 90 हजार नए ग्राहकों का इजाफा हुआ। सबसे अधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। जियो ने सितंबर में 6 लाख 34 हजार ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा तो वहीं एयरटेल मात्र 98 हजार ग्राहक ही जोड़ पाया। इसके बाद जियो और एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.5% और 19.4% हो गई। समान अवधि में बीएसएनएल ने 52 हजार वायरलाइन ब्राडबैंड ग्राहक खो दिए।

Continue Reading

Trending