Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

वियोग तो दो तत्वों में हुआ करता है

Published

on

Loading

kripalu ji maharaj

kripalu ji maharaj

अर्थात् एक बार श्री राधा जी ने लीला में श्रीकृष्‍ण से पूछा कि मैं तुम्‍हारे वियोग में कैसे जीवित रह सकूँगी। तब श्रीकृष्‍ण ने उपर्युक्‍त उदाहरण देकर कहा था कि वियोग तो दो तत्‍वों में हुआ करता है। मुझ से वियुक्‍त तो प्राकृत जगत् भी नहीं हो सकता। फिर हमारा तुम्‍हारा सम्‍बन्‍ध तो ऐसा है जैसे दूध में श्‍वेतिमा। भला दूध की सफेदी कभी दूध से पृथक् हो सकती है? पुनः कहा कि जैसे आग में दाहकता। अर्थात् आग से कभी दाहकता पृथक् नहीं हो सकती। इसी प्रकार पृथ्‍वी से गंध, जल से शीतलता कभी वियुक्‍त हो सकती है? ठीक उसी प्रकार हम दोनों एक थे। एक हैं। एक रहेंगे।

यदि कोई शंका करे कि दूध में श्‍वेतिमा पृथक् नहीं होती किंतु राधा कृष्‍ण तो पृथक् होते रहते हैं। इसका विज्ञान यह है कि दूध या आग या पृथ्वी या जल जड़ तत्‍व हैं। अतः वे पृथक् नहीं होते। जीवगण भी अणुचित् हैं किंतु राधा कृष्‍ण तो विभुचित् हैं। उनके पास अ‍घटित घटना पटीयसी योगमाया की शक्ति है। व शक्ति चैतन्‍य है। एवं कर्तुमकर्तुमन्‍यथाकर्तुं समर्थ है। अतः जब जैसी इच्‍छा करें, वैसी ही क्रिया होने लगती है। पुनः वेदों का ही डिंडिम घोष है। यथा-

स इममेवात्‍मानं द्वेधापातयत्‍ततः पतिश्‍च पत्‍नी चाभवताम्

(बृहदारण्‍य. 1-4-3)

तंत्रों में भी वेदों का ही समर्थन किया है। यथा-

एकं ज्‍योतिरभूद् द्वेधा राधा माधव रूपकम् ।

(सम्‍मोहन तंत्र गो.स.ना.)

पुनः शक्तिरूवरूपा राधा जी हैं। एवं शक्तिमान् श्रीकृष्‍ण हैं।

वेद कहता है- तस्‍य  शक्‍तयस्‍त्‍वनेकधा। ह्लादिनी-संधिनी ज्ञानेच्‍छा क्रियाद्याः बहुविधाः शक्‍तयः। तास्‍वाह्लादिनी वरीयसी परमान्‍तरङ्गभूता राधा कृष्‍णेन आराध्‍यते इति राधा कृष्‍णं समाराधयति सदा।

(ऋग्‍वेदीय राधिकोपनिषद् )

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending