Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सुलभ संभालेगा काशी विश्वनाथ मंदिर की सफाई का जिम्मा

Published

on

Loading

वाराणसी| देश के अधिकांश शहरों में चलते-फिरते आम आदमी को पांच रुपये लेकर स्वच्छ शौचालय मुहैया कराने वाला सरकारी संगठन सुलभ इंटरनेशनल अब प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर की साफ-सफाई और संरक्षण का जिम्मा संभालेगा। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक ने  कहा कि उनकी संस्था विश्वनाथ मंदिर की समुचित सफाई सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा, “सुलभ ने पहले से ही काशी विश्वनाथ मंदिर की सफाई और संरक्षण के लिए 12 स्वच्छता स्वयंसेवकों को तैनात कर रखा है।”

मंदिर 12 ज्योतिर्लिगों में से एक है और यहां पर हर साल लाखों शिव भक्त आते हैं। लेकिन उनमें से ज्यादातर लोग मंदिर के चारों ओर पड़े कूड़ा-कर्कट को देखकर दुखी मन से लौटते हैं। पाठक ने कहा, “हम मंदिर परिसर को पूरी तरह से स्वच्छ रखने और उसके संरक्षण की हरसंभव कोशिश करेंगे।” सुलभ वाराणसी के अस्सी घाट इलाके की भी सफाई में हिस्सेदारी निभा रहा है। वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है। यहीं से उन्होंने आठ नवंबर को स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। मोदी ने गुरुवार को इसकी सफाई का जायजा भी लिया। अस्सी घाट पर कई टन कीचड़ के नीचे दबी तकरीबन 20 सीढ़ियां अब उपयोग लायक बन गई हैं।

पंजाब

सरकारी स्कूलों में JEE और NEET की तैयारी करवाएगी पंजाब सरकार

Published

on

Loading

चंडीगढ़। पंजाब के सरकारी स्कूलों में जेईई मेन्स और नीट पेपर की तैयारियां करवाई जाएगी। आज से नीट पेपर के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने पिछले हफ्ते से जेईई मेन्स के लिए कोचिंग शुरू कर दी है। स्कूलों में आज से नीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं।

मान सरकार ने इसके लिए आईआईटी कानपुर की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर तैयार किया है। यह योजना शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता साहित्य ऐप से जुड़ी है। नीट परीक्षा के लिए 20 नवंबर से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स की कक्षाएं शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक लगेंगी।

शिक्षा विभाग के नए योजना के अनुसार स्टूडेंट्स को सरकारी स्कूलों में जेईई और नीट पेपर की तैयारी कराई जाएगी। यह कोर्स डेढ़ से चार महीने तक का होगा। इसमें बच्चों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स समेत सभी सब्जेक्ट्स को शामिल किया जाएगा।

 

Continue Reading

Trending